गोरख कुमार राय तहसील रिपोर्टर ट्रक संख्या यूपी 57 ए टी /1297 सुबह दस बजे से हाइवे पर बिहार सीमा पर स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी पर खड़ी है। जा...
गोरख कुमार राय तहसील रिपोर्टर
ट्रक संख्या यूपी 57 ए टी /1297 सुबह दस बजे से हाइवे पर बिहार सीमा पर स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी पर खड़ी है। जानकार बताते है कि इस ट्रक पर सरकारी गेंहू लदा हुआ है।
सच्चाई तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
सूत्र बता रहे कुछ गड़बड़ है इसी लिए कई आधुनिक प्रभावशाली लोग साहब लोगों के सम्पर्क में है।
जनहित में ट्रक पर लदे माल का जांच आवश्यक है।
