बाड़मेर थार नगरी बाड़मेर को हरा.भरा और ग्रीन सिटी बनाने को लेकर सृष्टि संस्थान बाड़मेर की ओर से संस्थान अध्यक्ष व अभियान प्रेरक मुकेश बोहरा अम...
बाड़मेर थार नगरी बाड़मेर को हरा.भरा और ग्रीन सिटी बनाने को लेकर सृष्टि संस्थान बाड़मेर की ओर से संस्थान अध्यक्ष व अभियान प्रेरक मुकेश बोहरा अमन नेतृत्व में एक घर एक पौधा अभियान चलाया जा रहा है । इस कड़ी में गुरूवार को हम्मीरपुरा में पौधारोपण किया गया ।
एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि पौधों से ही प्रकृति में मन को भाने वाली रौनक और सुन्दरता है । प्रकृति में मौजूद नदियांए झरनेए पहाड़ सब पौधों से ही बेहतरीन लगने लगते है । अमन ने कहा कि हम सब मिलकर बाड़मेर को सुन्दर बनाएं और अधिक से अधिक पौधे लगाएं। व्यक्तिगत जीवन में स्वच्छता का पालन करें ।
एक घर एक पौधा अभियान से जुड़े जोगेन्द्र वड़ेरा ने बताया कि पौधारोपण के दौरान ठेकेदार ओमप्रकाश जैन प्रेम भंसाली संजय जैन आदि उपस्थित रहे ।
