This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

एक घर एक पौधा अभियान

बाड़मेर थार नगरी बाड़मेर को हरा.भरा और ग्रीन सिटी बनाने को लेकर सृष्टि संस्थान बाड़मेर की ओर से संस्थान अध्यक्ष व अभियान प्रेरक मुकेश बोहरा अम...


बाड़मेर थार नगरी बाड़मेर को हरा.भरा और ग्रीन सिटी बनाने को लेकर सृष्टि संस्थान बाड़मेर की ओर से संस्थान अध्यक्ष व अभियान प्रेरक मुकेश बोहरा अमन नेतृत्व में एक घर एक पौधा अभियान चलाया जा रहा है । इस कड़ी में गुरूवार को हम्मीरपुरा में पौधारोपण किया गया ।
एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि पौधों से ही प्रकृति में मन को भाने वाली रौनक और सुन्दरता है । प्रकृति में मौजूद नदियांए झरनेए पहाड़ सब पौधों से ही बेहतरीन लगने लगते है । अमन ने कहा कि  हम सब मिलकर बाड़मेर को सुन्दर बनाएं और अधिक से अधिक पौधे लगाएं। व्यक्तिगत जीवन में स्वच्छता का पालन करें ।
एक घर एक पौधा अभियान से जुड़े जोगेन्द्र वड़ेरा ने बताया कि पौधारोपण के दौरान ठेकेदार ओमप्रकाश जैन प्रेम भंसाली संजय जैन आदि उपस्थित रहे ।