जीतेन्द्र पुरोहित जोधपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत "डायरिया रोग से शून्य बाल्यक...
जीतेन्द्र पुरोहित
जोधपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत "डायरिया रोग से शून्य बाल्यकाल मृत्यु के उद्देश्य से 2014 से प्रतिवर्ष सशक्त दस्त नियन्त्रण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि इस बार
कोविड-19 संक्रमण के चलते यह 15 जुलाई से 14 अगस्त 2020 तक डायरिया की रोकथाम के लिए आईडीसीएफ अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत ओरआरएस और जिंक को बढ़ावा दिया जाएगा। सशक्त दस्त रोग की रोकथाम व उचित प्रबन्धन हेतु आयोजित समस्त गतिविधियों का आयोजन कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सैनिटाइजेशन एव सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किया जाएगा। जिसके तहत दस्त रोग से ग्रसित पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को ओआरएस एवं जिंक की गोली आदि का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए लोगो जागरूक उन्हें दस्त के दौरान ओआरएस व जिंक की महत्वता के बारे में बताया जाएगा। एडिशनल सीएमएचओ (प. क.) एवं अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. रामनिवास सेंवर ने बताया कि 16 जुलाई को मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। इसके तहत समुदाय में घरेलू स्तर पर ओआरएस एवं जिंक की उपलब्ध्ता और उसके उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही चिकित्सा संस्थानों में निर्जलीकरण के इलाज संबंधी सेवाएं सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आईईसी के माध्यम से भी दस्त रोग के बचाव व नियंत्रण के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी। इसके लिए आशा और एएनएम को जिम्मेदारियां दी गई है। आशा ऐसे सभी घरों में विजिट करेगी जहां पांच वर्ष से छोटे बच्चे है। यहां पर वह ओआरएस बनाने व जिंक की उपयोगिता की विधि भी सीखाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान की को सफल बनाने के लिए महीने भर आयोजित होने वाली समस्त गतिविधियों की जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक प्रभावी मोनिटरिंग की जाएगी। साथ ही प्रतिदिन की गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त कर उच्च स्तर तक प्रेषित की जाएगी।
