This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

सिन्धी प्रतिभाओं को मिलेगा गोल्ड व सिल्वर मेडल

जोधपुर   संत नामदेव ट्रस्ट व पुज्य सिन्धी सैन्ट्रल पंचायत के सयुक्ंत तत्वाधान में समाजसेवी स्वण्पुरूषोतमदास होतचंदानी व भगवान कलवानी की स्मृ...

जोधपुर संत नामदेव ट्रस्ट व पुज्य सिन्धी सैन्ट्रल पंचायत के सयुक्ंत तत्वाधान में समाजसेवी स्वण्पुरूषोतमदास होतचंदानी व भगवान कलवानी की स्मृति में सिन्धी प्रतिभाओं को अगस्त माह के पहले सप्ताह में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक महेश खेतानी बताया कि समाजसेवी पीताम्बर होतचंदानी व हेमंत कलवानी एके सहयोग से होने वाले समारोह मे इसी वर्ष के परीक्षा परिणामो सीबीएसई व आरबीएसई मे 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त वालो को गोल्ड मेडल स्वर्ण पदक व तथा 80 प्रतिषत से अधिक अंक वालो को सिल्वर मेडल रजत पदक से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान गुलाबराय ईश्वरी देवी ठारवानी की स्मृति में सभी प्रतिभाओं को नकद राशि भेंट की जाएगी।
इसके लिए भरत आवतानी विनोद हिन्दुजा कमलेश लिमानी योगेश चंगुलानी जेठानन्द लालवानी को प्रभारी नियुक्त किया गया है।