This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

सरकार और विधायक होटल में मस्त

जयपुर शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था को लेकर जयपुर शहर के पार्षद विकास कोठारी ने कहा की जयपुर शहर में कांग्रेस की सरकार द्वारा निगम के चुनावो ...

जयपुर शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था को लेकर जयपुर शहर के पार्षद विकास कोठारी ने कहा की जयपुर शहर में कांग्रेस की सरकार द्वारा निगम के चुनावो को टाला गया जिसके परिणाम स्वरूप आज जयपुर शहर जिसे विश्व विरासत का दर्जा प्राप्त है वहां की गलियां और सड़के कचरे के ढेर से अटी पड़ी है जयपुर शहर में पिछले कई महीनो से सफाई को लेकर समाचार पत्र नियमित खबरे प्रकाशित करते आ रहे है परकोटे में एक और जहा गन्दी गलियों की सफाई की कोई कार्ययोजना नहीं बनाई गई वही घर घर कचरा संग्रहण भी बंद कर दिया गया है जिससे परकोटे की छोटी छोटी गलियों में वापिस से कचरा डिपो बन गए है और कचरे के ढेर लग गए है । पार्षद विकास कोठारी ने कहा की एक और वर्तमान में पुरे जयपुर शहर में जहां कचरे के ढेर लगे है रोड लाइट बंद पड़ी है नालो की सफाई में अनियमित्ता बरती जा रही है सीवर मेंन हाल की सफाई नही होने से जगह जगह सीवर का पानी सड़को पर बह रहा है शहर में जगह जगह गड्ढे हो रखे है सड़के टूटी पड़ी है और गन्दी गलियों की सफाई नहीं होने से मौसमी बीमारियों का खतरा पुरे परकोटे सहित जयपुर शहर पर मंडरा रहा है वही कांग्रेस की सरकार और जयपुर शहर के कोंग्रेसी विधायक जयपुर शहर की जनता को इन सबके बीच अपने हाल में छोड़ होटल में मस्त है और जनता के सब्र को मजाक समझ आये दिन अपने अलग अलग वीडियो जारी करवा जनता को अपना तमाशा दिखा रहे है जयपुर शहर की जनता इनसे पूछ रही है क्या इसी दिन के लिए आपको जयपुर शहर की जनता ने चुना है
विकास कोठारी ने कहा आज जयपुर शहर की दुर्दशा के लिए वर्तमान की कांग्रेस सरकार और इसके विधायक जिम्मेदार है इनकी हटधर्मिता के कारण ही नगर निगम के चुनावो को निरंतर टाला गया इसका कारण साफ दिखाई दे रहा है की इनका नगर निगम प्रेम जिसके कारण आज जयपुर शहर की जनता को छोटे छोटे कामो के लिए इधर उधर चककर काटने पड़ रहे है जनता इन्हे इसके लिए कभी माफ़ नहीं करेगी।