अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर मदरसा अंजुमन इस्लामिया बसहिया कठकुईया कुशीनगर में सहायक अध्यापक हकीक अहमद अंसारी की बेटी रिफत जहां ने सीब...
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ
कुशीनगर मदरसा अंजुमन इस्लामिया बसहिया कठकुईया कुशीनगर में सहायक अध्यापक हकीक अहमद अंसारी की बेटी रिफत जहां ने सीबीएससी बोर्ड से गीता इंटरनेशनल कालेज में एडमिशन दिलाया गया जहां से रिफत जहां ने इंटर में 92ः अंक हासिल किया है अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है उन की माँ जहां आरा खातून और बाप हकीक अहमद अंसारी को मुबारक बाद देने के लिए लोगों का तांता लग गया रिफत जहां से पत्रकारो ने पूछा कि आगे आप को क्या बनना है तो सब से पहले उस ने ये कहा कि इस कामयाबी में मेरे माँ बाप की अहम भूमिका है आगे हम सी ए बनना चाहते हैं इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहम्मद्दीन मोहम्मद हाफिज मोहम्मद इनामुल हक़ मौलाना इनायतुल्लाह कारी याक़ूब बरकाती इत्यादि लोगों ने मुबारकबाद देते हुए आगे और क़ामयाबी की दुआ की
