This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

फार्मासिस्ट हुए कोरोना पॉजिटिव

अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर जनपद़ के क्षेत्र पंचायत कप्तानगंज अंतर्गत बोदरवार में एक किराएदा फार्मासिस्ट राजमंगल शुक्ला का कोरोना जाँच...



अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ

कुशीनगर जनपद़ के क्षेत्र पंचायत कप्तानगंज अंतर्गत बोदरवार में एक किराएदा फार्मासिस्ट राजमंगल शुक्ला का कोरोना जाँच पॉजिटिव पाया गया। जिससे वह कोविड हॉस्पिटल में भर्ती।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजमंगल शुक्ला पूर्व में बोदरवार स्थित पी.एच.सी में तैनात थे। अब पिपराइच सी एच सी में कार्यरत हैं। मगर काफी दिनों से शुबह शाम प्रति दिन प्राइवेट रूप मनमानी तरीके सैकड़ो मरीज देखते थे।समाज के कई लोगों द्वारा बिभाग के अधिकारियों को लिखित शिकायत की गई तब वे नहीं माने। नतीजन वे आज तक जीतने मरीज देखे हैं।सभी संदिग्धता के घेरे में हैं।कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनके सम्पर्क में लोगो की सूची बनाना भी मुश्किल होगा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्रीनिवास गुप्ता द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को सूचना दे दिया गया है।उन्होंने शुक्ला के घर के तरफ आने वाले सभी रास्तों सील करा दिये हैं।वे पूरे गाँव लाउडस्पीकर से एक आदमी लगाकर अभी तक शुक्ला के सम्पर्क में आए सभी लोगों को जांच करवाने का प्रचार करवाए। उनके आलावा गाँव का एक उत्साही युवक मंटू सिंह भी अपने दोस्तों के साथ वार्ड नं1में खुद के खर्च से सेनेटाइज करवाया। केंद्र अधीक्षक डॉ नन्दलाल कुशवाहा के अनुसार शुक्ला को कोविद अस्पताल भेज दिया गया है। इसी क्रम में पिपराइच सी एच सी अगले 3 दिन तक सील रहेगा। राज मंगल शुक्ल बोदरवार पंचायत भवन के पास किराए के मकान में रहकर प्राइवेट प्रेक्टिस करते हैं। इसलिए बोदरवार भी संदिग्ध परिस्थितियों में है।