अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ गोपालगंज बिहार उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने आज फिर बिहार सीमा पर बेल्थरी चेक पोस्ट पर एक लग्जरी व...
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ
गोपालगंज बिहार उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने आज फिर बिहार सीमा पर बेल्थरी चेक पोस्ट पर एक लग्जरी वाहन से भरी मात्रा में अंग्रेजी शराब सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। बिहार उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाइवे के रास्ते हर दिन विभिन्न वाहनों से बिहार में शराब की खेप लायी जा रही है। यहां यह बताना भी आवश्यक हैए की बिहार सीमा पर हाइवे पर स्थित उत्तर प्रदेश की पुलिस चौकी बहादुरपुर में तैनात चौकी प्रभारी हर दिन हाइवे व कस्वे की जांच करते और अपराधियों व तस्करों में खौफ बताने जैसे चित्र के साथ ब्रेकिंग चलवाते है।
ब्रेकिंग में जिस तरह साहब का उल्लेख किया जाता है उससे ऐसा लगता है कि यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता।
लेकिन प्रतिदिन जांच के बाद भी हर दिन साहब का हाथ खाली ही रहता है। और बिहार उत्पाद विभाग और पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस चौकी के आगे भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी कर
कई बार तो उत्तर प्रदेश पुलिस जांच करती है तस्कर बिहार में प्रवेश करते ही बिहार के अधिकारियों के हाथ लग जाते है।
बार्डर पर ’लॉकडाउन’ की महिमा का गुणगान भी यहां खूब हो रहा है।
खैर बिहार सीमा पर तैनात साहब लोगों का इंकलाब बुलंद हो।
750 ml 12 पीस
500 ml 22 पीस
180 ml 288 पीस
180 ml 29 पीस
विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब
कुल ;66 6 ली
एवं
वियर कुल ;11 ली
अभियुक्त
1. आरवराज पुत्र विजय प्रसाद
2. रत्न कुमार पुत्र गौरीशंकर
3. शिवम पुत्र विनोद शाह
4. सुमन पुत्र नवल किशोर
सभी मोतिहारी ;बिहार के निवासी है।
