झारखंड रिसर्च सेंटर ने गिद्ध पक्षी में लगाया C3 टैक जीपीएस क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ क...
झारखंड रिसर्च सेंटर ने गिद्ध पक्षी में लगाया C3 टैक जीपीएस क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज तहसील अंतर्गत बरवा पट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर पट्टी टोला बकुलहवा में एक गिद्ध पक्षी मिला है जिसके दोनों पंखों में C3 टैग और जीपीएस ऐसा कुछ लगा हुआ दिख रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशीनगर डीएफओ को तमकुही रेंज वन क्षेत्राधिकारी नृपेंद्र द्विवेदी ने दूरभाष के माध्यम से उनको अवगत करा दिया है जांच होने के बाद ही स्तिथि स्पष्ठ हो पायेगी की क्या है फिलहाल गिद्ध कमजोर की दशा में गिर गया था जिसको क्षेत्रीय वन विभाग कार्यालय सरगटीया करनपट्टी में लाकर रखा गया है। जिसके बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं होनी शुरू हो गई यस यस न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर ने कुशीनगर के डीएफओ से बात हुई तो पता चला की यह रिचार्ज सेंटर झारखंड द्वारा पता लगाने के लिए C3 टैंक जीपीएस लगाया गया है कि हमारी पक्षी कौन-कौन से शहरों में भ्रमण कर रही है इसीलिए इस गिद्ध पक्षी में जीपीएस लगा है कुशीनगर में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं हैं।


