डीएमओ के आदेशानुसार सभी प्रधानाचार्यो ने घरों में ही नमाज अदा करने का किया अपील सोशल डिस्टेंसिंग कर कोरोना से लड़ने में करें सहयोग अबु...
डीएमओ के आदेशानुसार सभी प्रधानाचार्यो ने घरों में ही नमाज अदा करने का किया अपील
सोशल डिस्टेंसिंग कर कोरोना से लड़ने में करें सहयोग
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ जनपद कुशीनगर
फाजिलनगर। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने सभी अनुदानित/ग़ैरनुदानित ,आधुनिकरण से आच्छादित एवं मान्यता प्राप्त मदरसों के प्रधानाचार्य एव प्रबंधक को लेटर जारी कर आदेशित किये है कि कि रमजान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है। मुस्लिम सम्प्रदाय के लोग चन्द्र दर्शन के अनुसार अपने पवित्र रमजान माह की शुरूआत करते हैं। आप सभी जिम्मेदार रमजान के इस पवित्र महीनें में सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुये अपने घरों में रहकर रोजा, शहरी, इफ्तार तथा नमाज अदा करें और दूसरे से करने की अपील करे।
उपरोक्त जानकारी के अनुक्रम में एटमा के जिलाध्यक्ष एव मदरसा शमशुल उलूम रिजविया पिपरा कनक के प्रधानचार्य मौलाना खुशमोहम्मद ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम जी के आदेशों को कड़ाई से पालन करने की अपील अपने संगठन के सभी सदस्यों के साथ साथ सभी मुस्लिम धर्मगुरूओं एवं मदरसा के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से अपील की है कि वे इस पवित्र माह में रोजे के दौरान समाज की, प्रदेश की एवं देश की भलाई के लिए कोरोना वायरस से सभी की सुरक्षा के लिए प्रातः काल की सहरी तथा सायंकाल प्रतिदिन रोजा इफ्तार अपने अपने घरों पर ही करें। सामूहिक रूप से रोजा इफ्तार बिल्कुल न करें। इसके साथ ही तरावीह की नमाज भी घर पर ही अदा करें।इस समय देश कोविड-19 के चलते बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है सरकार और डॉक्टरों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग बनाना बहुत जरूरी है। मस्जिदों एवं मदरसों में भीड़ से संक्रमण फैल सकता है। एक ही संक्रमित व्यक्ति हजारों व्यक्तियो को संक्रमित कर सकता है तथा परिवार का एक ही सदस्य संक्रमित होने पर पूरे परिवार को संक्रमित कर सकता है। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि हम अपने घरों में रह कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इबादत करें तथा जिला प्रशासन का हर तरह से सहयोग करें। मौलाना इनामुलहक, ने कहा कि हमारे बड़े उलमाए किराम फतवा भी जारी कर दिए हैं कि तरावीह घर में पढ़ना है जिस तरह लाकडाउन में हम फर्ज नमाजें अदा कर्ते आये हैं उसी तरह लाकडाउन का पालन कर्ते हुए सुन्नत तरावीह घर में अदा करें इस मौके पर असफाक अंसारी,मौलाना ज़ाकिर,मौजूद रहे ।
सोशल डिस्टेंसिंग कर कोरोना से लड़ने में करें सहयोग
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ जनपद कुशीनगर
फाजिलनगर। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने सभी अनुदानित/ग़ैरनुदानित ,आधुनिकरण से आच्छादित एवं मान्यता प्राप्त मदरसों के प्रधानाचार्य एव प्रबंधक को लेटर जारी कर आदेशित किये है कि कि रमजान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है। मुस्लिम सम्प्रदाय के लोग चन्द्र दर्शन के अनुसार अपने पवित्र रमजान माह की शुरूआत करते हैं। आप सभी जिम्मेदार रमजान के इस पवित्र महीनें में सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुये अपने घरों में रहकर रोजा, शहरी, इफ्तार तथा नमाज अदा करें और दूसरे से करने की अपील करे।
उपरोक्त जानकारी के अनुक्रम में एटमा के जिलाध्यक्ष एव मदरसा शमशुल उलूम रिजविया पिपरा कनक के प्रधानचार्य मौलाना खुशमोहम्मद ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम जी के आदेशों को कड़ाई से पालन करने की अपील अपने संगठन के सभी सदस्यों के साथ साथ सभी मुस्लिम धर्मगुरूओं एवं मदरसा के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से अपील की है कि वे इस पवित्र माह में रोजे के दौरान समाज की, प्रदेश की एवं देश की भलाई के लिए कोरोना वायरस से सभी की सुरक्षा के लिए प्रातः काल की सहरी तथा सायंकाल प्रतिदिन रोजा इफ्तार अपने अपने घरों पर ही करें। सामूहिक रूप से रोजा इफ्तार बिल्कुल न करें। इसके साथ ही तरावीह की नमाज भी घर पर ही अदा करें।इस समय देश कोविड-19 के चलते बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है सरकार और डॉक्टरों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग बनाना बहुत जरूरी है। मस्जिदों एवं मदरसों में भीड़ से संक्रमण फैल सकता है। एक ही संक्रमित व्यक्ति हजारों व्यक्तियो को संक्रमित कर सकता है तथा परिवार का एक ही सदस्य संक्रमित होने पर पूरे परिवार को संक्रमित कर सकता है। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि हम अपने घरों में रह कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इबादत करें तथा जिला प्रशासन का हर तरह से सहयोग करें। मौलाना इनामुलहक, ने कहा कि हमारे बड़े उलमाए किराम फतवा भी जारी कर दिए हैं कि तरावीह घर में पढ़ना है जिस तरह लाकडाउन में हम फर्ज नमाजें अदा कर्ते आये हैं उसी तरह लाकडाउन का पालन कर्ते हुए सुन्नत तरावीह घर में अदा करें इस मौके पर असफाक अंसारी,मौलाना ज़ाकिर,मौजूद रहे ।
