This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

पाटोदी स्टाफ का किया सम्मान

पाटोदी । बाड़मेर जिले में पाटोदी गाँव मे बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  पाटोदी में कार्यरत डॉक्टर्स व नर्सिंग ...















पाटोदी । बाड़मेर जिले में पाटोदी गाँव मे बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  पाटोदी में कार्यरत डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ का किया ग्रामीणों ने साफा पहना कर किया स्वागत । पिछले डेढ़ महीने से अस्पताल का स्टाफ व डॉक्टर्स की टीम कर रही है सब्सेन्त्रो व गावो में जाकर सेवा  कर रहे है । आज शुक्रवार को नवोड़ा बेरा  सरपंच  रोशन अली छिपा , शौकीन शाह,श्री धर्म सिंह, व समस्त पटौदी पंचायत समिति के गणमान्य लोगो द्वारा पाटोदी स्टाफ ' कोरोना वारियर्स' का  किया  स्वागत । सरपंच साहब ने कहा कि पाटोदी के आसपास तक के ग्रामीण क्षेत्र में डॉक्टर्स जो अपनी सेवाएं दे रहे है उनका हम शुक्रिया अदा करते है ।