रिपोर्ट :-सत्यनारायण जोशी आऊ । कोरोनावायरस के फैलते संक्रमण की रोकथाम को लेकर जहां एक ओर देश में 3 मई तक लाक डाउन किया ह...
रिपोर्ट :-सत्यनारायण जोशी
आऊ । कोरोनावायरस के फैलते संक्रमण की रोकथाम को लेकर जहां एक ओर देश में 3 मई तक लाक डाउन किया है जिसका फायदा कालाबाजारी करने वाले माफिया बखूबी उठा रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला फलोदी के आऊ क्षेत्र में सामने आया है यहां नागौर स्टेट हाइवे से गुटखा,बीड़ी व सिगरेट के कार्टूनों से भरी एक पिकअप गाड़ी के चोरी छुपे गुजरने की सूचना पर आऊ उप तहसीलदार ने मय पुलिस जाब्ता नाकाबंदी कर एक को पिकअप जब्त कर लिया। जब्त पिकअप में बड़ी मात्रा में गुटखा व सिगरेट-बीडी के कार्टून भरे थे जो ग्रामीण क्षेत्रों में मोटी रकम की एवज में सप्लाई होने थे। उप तहसीलदार सज्जन राम ने बताया कि जब्त ये सारा माल आऊ के जैन नावेल्टी के द्वार अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई किया जाना था। फिलहाल उप तहसीलदार सज्जन राम ने प्रतिबंधित गुटखा व तंबाकू से लोड पिकअप गाड़ी को चालक सहित जब्त कर पुलिस थाना भोजासर पहुंचाया जहां चालक से पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पूर्व फलोदी एसडीएम द्वारा प्रतिबंधित गुटखा बिक्री की सूचना पर उसे जब्त कर जलाया गया था।
