जोधपुर । जहां दुनिया कोरोना की महामारी झेल रहा है वही दूसरी तरफ जोधपुर में पत्रकारों में मिसाल बन रहे गिरीश शर्मा । जोध...
जोधपुर । जहां दुनिया कोरोना की महामारी झेल रहा है वही दूसरी तरफ जोधपुर में पत्रकारों में मिसाल बन रहे गिरीश शर्मा । जोधपुर में जहां कोरोना अपने पैर पसार रहा है वही पत्रकार गिरीश शर्मा अपनी अमिट छाप छोड़ रहे है जगह जगह सेनेट्रेजर उपलब्ध करवाना जहाँ एक ओर सरकार अपनी मुहीम छेड रखी है वही दूसरी तरफ गली गली घूम कर सभी जगहों पर सेनेट्रेजर कर रहे है । साथ ही साथ सामाजिक सेवा भाव के आगे सभी आपके सदैव शहर आआपका आभार व्यक्त करता रहेगा और आप सदैव इसीतरह सभी की निः स्वार्थ भयाव से सेवा करते रहे।


