गोविंद दाखा बालोतरा । देश में कोरोना-19 को देखते खेताराम राठौड़ ने आवश्यक वस्तुओं के किट मोहल्ले के जरूरतमंद ...
गोविंद दाखा
बालोतरा । देश में कोरोना-19 को देखते खेताराम राठौड़ ने आवश्यक वस्तुओं के किट मोहल्ले के जरूरतमंद लोगों को वितरित किए और सभी को मास्क पहने और घर रहने की सलाह दी और सरकारी नियमों की पालना करें और अपने क्षेत्र के लोगों को कोरोना के प्रति सजग करें कोरोना को हराना है इस को जिताना है इस कठिन संकट में जरूरतमंद लोगों की सेवा में आगे आये और सभी का हौसला बुलंद करें किसी को हताश होने नहीं दे इस कार्यक्रम को सफल रूप देने में भीमसेन राठौड़, भरत राज,राजकुमार अभिषेक,बाबू,जबरेश,अमरा राम एवं महिला नारी शक्ति समाज सेवी बिंदिया रानी राठौड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
