खबर गिरधारी वैष्णव जोधपुर । चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 21 सेक्टर में क्षेत्रवासी व ...
खबर गिरधारी वैष्णव
जोधपुर । चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 21 सेक्टर में क्षेत्रवासी व समस्त मोहल्ले वासी सेनेटाइज करे रहे कोरोना वॉलिंटियर्स का विकट महामारी परिस्थिति में अपनी सेवाएं दे रहे जोधपुर के समाजसेवी एवं पुष्करणा समाज के गौरव रतन प्राप्त मोहन लाल थानवी ( भाऊ) ने दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया साथ ही उनको मास्क व सैनिटाइजर बाटें गये थै! जिसमें उपस्थित मयंक थानवी, अंकित पुरोहित, संजीव व्यास, सुनील ओझा, कमल छंगानी, श्याम गहलोत, जय गोपाल पुरोहित, आशीष पुरोहित, संदीप पुरोहित, डॉक्टर गोविंद कुमार, पप्पूराम ऐपा, पूनम पारीक, कविता पारीक, रमा शाह, आनन्द कौर पुरोहित आदि लोगों ने तालियां बजा कर वॉलिंटियर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया!
