पत्रकार : प्रताप सिंह इंदा जोधपुर । में सामाजिक गतिविधियां निरन्तर हो रही है,जिसकी अगुवाई मातृ शक्ति कर ...
पत्रकार : प्रताप सिंह इंदा
जोधपुर । में सामाजिक गतिविधियां निरन्तर हो रही है,जिसकी अगुवाई मातृ शक्ति कर रही है। नियमित भोजन, मास्क के साथ जागरूकता का अभियान आपके द्वारा संचालित हो रहा है।
इसी कड़ी में आज सिटी हेड श्रीमती मोहन कंवर जी,गुलाब कंवर जी तथा शोभा कंवर जी द्वारा निर्मित 500 मास्क वितरण हेल्प इंडिया के समर्पित साधक श्री खरताराम जी नवल,श्री हेमंत कुमार सेजू श्री तखत सिंह जी तथा श्री लक्ष्मण कुमार जी देवड़ा के माध्यम से जोधपुर के महामंदिर थाना, पावटा सर्किल, भाटी चौराहा,भेरू चौराहा, शास्त्री सर्किल चौराहा, 12 वीं रोड चौराहा, आखलिया, बॉम्बे मोटर चौराहा, पांचवी रोड सर्किल, शनिश्चर थान ,जालोरी गेट चौराहा नई सड़क, कृषि मंडी सभी चौराहे पर तैनात हमारे पुलिस बल व ट्रैफिक स्टाफ व मीडिया कर्मियों को मास्क वितरित किए गए।*
आप सभी की निरन्तर सक्रियता प्रेरणादायक है। मुख्यालय आपको धन्यवाद ज्ञापित करता है।
