This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

वायरस से बचाने के लिये कई प्रकार नवाचार किये जा रहे है

पटौदी । आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवातला की   आशाओ द्वारा अपने  कार्यक्षेत्र को कोरोना वायरस से  बचाने के लि...












पटौदी । आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवातला की   आशाओ द्वारा अपने  कार्यक्षेत्र को कोरोना वायरस से  बचाने के लिये  कई प्रकार नवाचार   किये जा रहे है   नवोङाबेरा सब सेन्टर की आशा फातमा  बानो व रजिया बानो  धन्नी देवी  ममता बानो ने अपनी आँगनवाङी कार्य क्षेत्र की  शिक्षित महिलाओ  व किशोरियों  का एक वाट्सअप ग्रुप बना रही है  जो अपने गाँव व  ढाणियों मे कोरोना बचाव की  लोगों को जागरुक करने का काम करेगे व अफवाहो को नही फैलने देंगे व गांव में बाहर से आने  वाले पर  नजर रखेगें ! इस काम में उन्नति  सस्था द्वारा   प्रशिक्षित कोशिरियों की मदद ली जा रही है !
इसके अलावा किसी   परिवार  में  खाद्य सामग्री की कमी है  तो   ग्राम पंचायत को खाद्य सामग्री के लिये  सुचित करेगे व किसी को सर्दी जुखाम का होने घर पर नही रहे  तुरन्त होस्पिटल जाये ! इसके लिये ग्रुप के सदस्य अपनी आशा को सुचत करेगे !
आशाऐ कोशिस कर रही है कि प्रत्येक ग्रुप सदस्य  ढाणी व  बस्ति  की जिमेम्दारी ले कि उसके घर सुरक्षित  रहे !  मोबाईल पर करके  जागरुक करते रहे !
इसके अलावा आशाऐ  ने बाहर से  आये लोगों के स्वास्थ्य की देखरेख के लिये कांल रजिस्टर बनाया है आशाऐ हर तीसरे दिन कांल करती है कि किसी सर्दी खांसी व बुखार तो नहीं है  यहि  सर्दी खांसी के लक्षण है तो  तुरन्त होस्पिटल आने के प्रेरित करती है !घर पर रहने की सलाह दे रही है  ! होम आईसुलेशन के नियमों का पालन करवा रही है !  उनके घर के सदस्यो से भी आशाऐ पुछकर जानकाकारी ले रही है !  नवोङाबेरा  की आशा फातमा ने नवोङाबेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय के चौराहे पर कोरोना को लेकर रंगोली बनाकर  लांक डाऊन के पालन के लेकर लोगों को प्रेरेत कर रही है
आशा हेमी देवी के पति  तगाराम  अपनी पत्नी हेमी देवी को पुरा साथ दे रहे है वो सुबह ही हेमी के साथ निकल जाते है सर्वे करने  के लिये  खुद लोगो से मोबाईल पर बात करके कोरोना के वायरस के बचाव के बारे मार्गदर्शन करते रहते है ! इसी प्रकार रसाल देवी आशा  के पति देवाराम जी भी पुरा साथ दे रहे है! !  केशरपुरा की आशा सुमानी गर्भवती होने बावजुद सर्वे कर रही है !
भगवापुरा की आशा रिंकु देवी के पति आशुराम जी भी गांव में कोरोना बीमारी  नही फैले इसके लिये  गांव के युवाओ को जागरुक करने व लांक डाऊन का पालन करवाने की  पुरी कोशिश कर रहे है !  आशा लाच्छो खुद विंकलांक होते हुऐ भी दुसरे सेवा मे रात दिन लगी हुई! रम्भा देवी खुब कम लिखी होने के कारण अपने बच्ची मदद ले रही है व आशा कमला देवी  के अपने पङौसी की मदद ले रही है !
आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवातला में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पद रिक्त  होने के  सभी आशाओ को एन्टी लार्वा का काम  व सर्दी जुखाम दस्त निमोनिया अन्य रिपोर्ट भी आशाऐ  पैदल घर से घर  भंयकर गर्मी में सर्वे  रही है !
इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव केलिये  यदि बाहर से  कोई आता है तो आशाऐ ही तुरन्त सुचना देती है ! कई बार आशा को सुचना देने पर  बाहर से आऐ व्यक्तियो के परिवारों  के  विरोध का सामना करना पङ जाता हैं ! जहां पर आशा पोस्ट रिक्त है वहां पर आँगनवाङी कार्यकर्ताओ ने काम सम्भाल रखा है !
आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवातला कार्यक्षेत्र मे कुल 18 टीमे काम कर रही है ! जो प्रत्येक दिन औसत दस घरों का सर्वे करती है ! 18मार्च 2020  से अबतक 5924घरों का सर्वे करते हुऐ कुल सदस्य 29666 तक कोरोना वायरस के बारे जानकारी देदी गयी है ! अन्य राज्यो से आये 263  लोगों की स्क्रेनिंग करके होम आईसोलेशन  किया गया !
इस काम का सुपरविजन कर रहे है राधे श्याम सौलंकी मेल नर्स प्रथम  गोपाराम गर्ग आयुर्वेद्धिक  मेल नर्स  आशा सुपरवाईजर भगवान चंद