This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

46 सड़कों का लोकार्पण किया

    अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर कुशीनगर ।   जिस क्षेत्र की सड़कें ठीक होती हैं, आवागमन के लिए नदी पर पुल होते हैं उस क्षेत्र का ...



    अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर

कुशीनगर ।  जिस क्षेत्र की सड़कें ठीक होती हैं, आवागमन के लिए नदी पर पुल होते हैं उस क्षेत्र का विकास तेजी से होता है। यहां 70 वर्षों में जो नहीं हुआ, वह तीन वर्ष में हो गया। अभी खड्डा विधान सभा क्षेत्र में गंडक नदी पर पीपा का पुल दिया हू, शीघ्र ही नारायणी पर पक्का पुल भी बनवाया जाएगा। यह बातें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कुशीनगर के खड्डा विधान सभा क्षेत्र के बड़ी गंडक के भैंसहा घाट पर नवनिर्मित पीपा पुल का लोकार्पण करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहीं।

नारायणी पर बनेगा पक्‍का पुल

उप मुख्यमंत्री ने जिले की 17 सड़कों का लोकार्पण व 29 सड़कों का शिलान्यास भी मंच से बटन दबाकर किया। उन्होंने कहा कि कुशीनगर जनपद में 479 करोड़ की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। आपने 51 फीसद मत दिया है तो हम भी आपके सेवा में कोई कमी नहीं रखेंगे। यूपी 20 टॉपर्स के घर तक डॉ अब्दुल कलाम मेजर, भानचन्द सड़क शहीद के घर तक बनाई जाएगी व उनके नाम से प्रवेश द्वार भी बनाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में 20 किमी नई सड़क व तीन पुल का निर्माण प्रतिदिन हो रहा है। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में 8810 किमी सड़कों का निर्माण कराया है। 26 तहसील व 179 ब्लाक मुख्यालय को दो लेन से जोड़ा गया है। भू-माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई है। प्रधानमंत्री ने जितना गरीबी में जिया है उससे ज्यादा गरीबों के लिए किया है। पुल का श्रेय उन्होंने क्षेत्रीय विधायक जटाशंकर त्रिपाठी को दिया, कहा उनके प्रयास से लोगों को यह एक बड़ी सुविधा मिली। शीघ्र ही नारायणी पर पक्का पुल भी बनवाया जाएगा

टेंडर में पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन व्यवस्था

उप मुख्यमंत्री मौर्या ने कहा कि मैं तो गंगाजी के तट से आया हूं, जहां कुंभ लगता है, लेकिन यहां नारायणी तट पर मैंने जनकुंभ देखा है। आपने कमल खिलाया है तो हमने सड़कों का जाल बिछाया है। सालिकपुर से शिवपुर, खिरकिया पुल, पडरौना से बाल्मीकिनगर बैराज तक टू लेन सड़क, रामपुर गोनहा के मखनहा पुल का आगणन तैयार करने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया हूं। टेंडर में पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई।

विधायक ने कहा, पीपा पुल बनने से रोजगार बढ़ेगा

विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने कहा कि पीपा पुल बनने से इस इलाके में रोजगार बढ़ेगा। इस नदी में पाई जाने वाली चेपुआ मछली गोआ की पाप्लेट मछली से बेहतर है। सिर्फ इसको अंतरराष्ट्रीय मार्केट तक पहुंचाने की जरूरत है। यह पुल नहीं विकास का मार्ग है। सांसद विजय दुबे ने सरकार की खूबियां बताते हुए कहा कि बाढ़ के दौरान पीपा पुल हटने के बाद रेतावासियों के लिए शिवपुर तक 22 किमी तक बांध व सड़क की मांग की। जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा ने संगठन की ओर से उपमुख्यमंत्री मौर्य का स्वागत किया।