चोंपाराम सोलंकी सिणधरी । पंचायत समिति सिणधरी में रविवार को केंद्र सरकार की ओर से हर 10 वर्ष बाद की जाने वाली जनगणना के अंतर्गत पहले...
चोंपाराम सोलंकी
सिणधरी । पंचायत समिति सिणधरी में रविवार को केंद्र सरकार की ओर से हर 10 वर्ष बाद की जाने वाली जनगणना के अंतर्गत पहले दौर में लोगों का आर्थिक स्तर जांचने का सर्वे शुरू हो गया हैं। सीएससी के वीएलई बाबुभाई भैडाणा ने बताया कि ग्रामीणों का जीवन स्तर सुधारने व नीति निर्माण के लिए सरकार की ओर से घर-घर दस्तक देकर मोबाइल एप की सहायता से ऑनलाइन आर्थिक गणना शुरू की गई है।
टीम द्वारा घर-घर जाकर आर्थिक गणना का सर्वे शुरू हो गया है इसमें सीएससी की टीम घर घर व दुकानों पर जाकर सर्वे कर आर्थिक जानकारी एकत्रित कर रही हैं बाड़मेर सीएससी जिला प्रबंधक राजवीर चारण ने बताया कि आने वाले समय में सरकार द्वारा इसके आधार पर योजना लागू की जा सकती हैं। गणना में एकत्रित की गई जानकारी लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए निर्णायक सिद्ध होगी। इसमें ज्यादा से ज्यादा रोजगार भी पैदा होंगे । सीएससी टीम के सुपरवाइजर गोविंद बोस ने कि ग्राम पंचायत करना में सर्वे कर कार्य की शुरुआत की । इस मौके पर प्रगणक डालू राम सुथार, पूनम जाणी, ठाकराराम खारा महेचान, गजाराम ,हरचंद राम,राणाराम सहित मौजुद रहे ।
