This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

पुर्व विधार्थी परिषद स्नेह मिलन समारोह का आयोजन

पादरु ।  कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत धारणा के  आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारणा में आज वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान स...

पादरु । 
कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत धारणा के  आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारणा में आज वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह तथा छात्र परिषद स्नेह मिलन समारोह का आयोजन 
प्रधानाचार्य मदन लाल बुनकर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।  कार्यक्रम में सभी भामाशाह ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया भामाशाह वगतावर सिंह की तरफ से एक कक्षा कक्ष निर्माण की घोषणा की गई इस अवसर पर बहुत से भामाशाह ने विद्यालय में आवश्यक वस्तुओं को पूरा करने की घोषणा की गई इस अवसर पर भामाशाह  वगतावर सिंह , बुद्ध सिंह, भोपाल सिंह ,मंगल सिंह, बिंजा राम मेघवाल,  सदराम  मांगू सिंह ,मानसिंह ,सुजाना राम, माणक  भाई माली , रामलाल  ढाका , राजु राम ढाका  तथा अन्य ग्रामीण जन और विद्यालय स्टाफ चंपालाल, रामनिवास, मनोज कुमार, ओमप्रकाश विश्नोई,  जैसा राम हस्तीमल, सुरेश चंद्र, मोटाराम ,मूल सिंह ,राजूराम इंद्रजीत सिंह, सुमेर सिंह ,कन्हैयालाल ,सवाई सिंह, नीतू वैष्णव आदि सभी उपस्थित थे मंच संचालन जैसाराम वरिष्ठ अध्यापक ने किया अंत में प्रधानाचार्य मदनलाल बुनकर ने सबका आभार प्रकट किया किया गया ।