This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

गन्ना पर्ची न मिलने से गन्ना माफिया सक्रिय किसान मजबूर

कुशीनगर  खड्डा । अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर  ।     आईपीएल चीनी मिल और छितौनी के किसानों का पर्ची सप्लाई धीमी गति होने के कारण अ...


कुशीनगर खड्डा
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर 
   
आईपीएल चीनी मिल और छितौनी के किसानों का पर्ची सप्लाई धीमी गति होने के कारण अपनी गन्ना खरीफ फसल को लेकर किसान परेशान हैं तो दूसरी तरफ खेत खाली न होने के कारण कोई दूसरा फसल नहीं बो पा रहे हैं यह गन्ना पर्ची ना मिलने के कारण बड़ी समस्या बनी हुई है। कांग्रेसी नेता अजय जायसवाल का मानना है कि क्षेत्र के बिशनपुरा बुजुर्ग धरणीपट्टी व सोहरौना आदि जगहों पर बकायदा काटा लगाकर अवैध तरीके से गन्ने की खरीद की जा रही है। इस स्थिति में उक्त शिकायती प्रकरण संख्या 11215 जन सुनवाई दिनांक 6 फरवरी 2020 द्वारा सचिव सहकारी जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही गयी।
जबकि कांग्रेसी नेता अजय जायसवाल का कहना है कि गन्ना पर्ची धीमी गति होने के कारण किसान अपना गन्ना मजबूर होकर औने पौने दाम पर बेच रहे हैं इसका लाभ गन्ना माफिया उठाते हुए गैर जिम्मेदार तरीके से पर्ची उपलब्ध कर अन्य जगहों पर गन्ना की सप्लाई कर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। तथा किसानों का हक मारा जा रहा है जबकि भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि हर किसान को किसानी से संबंधित सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए लेकिन इस तरह की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। गन्ना माफिया गरीब किसानों का हक मारने में पूरा पूरा सहयोग माना जा रहा है अब यह गरीब किसान किसके पास न्याय के लिए गुहार लगाएं यह सोचने वाली बात रह गई है यह किसान जो देश के भविष्य हैं इन्हीं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तो किसान अब क्या करें।