सिणधरी चोपाराम। रिपोर्टर चोंपाराम सोलंकी बाड़मेर जिले के सिणधरी तहसील के ग्राम पंचायत सारणो का तला राजस्व गांव जेरुपोणिया का तला भ...
सिणधरी चोपाराम।
रिपोर्टर चोंपाराम सोलंकी
बाड़मेर जिले के सिणधरी तहसील के ग्राम पंचायत सारणो का तला राजस्व गांव जेरुपोणिया का तला भील आदिवासियों की लगभग 80 घरों की बस्ती यहां पर निवास कर रही है। जो आजादी से आज तक सड़क मार्ग से वंचित है। इनके लिए वर्तमान स्थिति बहुत खराब है। क्योंकि आज के समय में भी इन लोगों को सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं के बराबर मिल रहा है। भील समाज का कहना है। कि श्मशान घाट जाने का रास्ता भी नहीं है। क्योंकि चारों तरफ दूसरी समाज के लोगों द्वारा अपने खेत में तारबंदी करने से हमारी भील आदिवासी बस्ती चारों तरफ से रास्ते बंद हो चुके हैं। भील आदिवासी बस्ती में अगर कोई आपातकाल डिलीवरी हो जाए या फिर किसी की मृत्यु हो जाए तो 5 किलोमीटर दूर से घूम कर जाना पड़ता है। ज्ञापन में बताया कि भील समाज बस्ती के लिए जल्द कार्रवाई कर सड़क मार्ग बनवाने का उपखंड तथा तहसील स्तर पर ज्ञापन सौंपा गया। और अपनी मांगे नहीं पूरी होने पर भील समाज ने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में मतदान का हम बहिष्कार करेंगे तथा अपनी फसलों का बहिष्कार करेंगे और मेगा हाईवे सड़क जाम करके सरकार से अपनी बात मनवाने का प्रयास करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
