सियाणा । रिपोर्टर भरत राजपुरोहित । सियाणा के निकटवर्ती चाँदना के मॉर्डन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह मन...
सियाणा ।
रिपोर्टर भरत राजपुरोहित ।
सियाणा के निकटवर्ती चाँदना के मॉर्डन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया गया ।इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना के साथ टनटन गंटी बजी के गीत पर छोटे छोटे बच्चो ने शानदार प्रस्तुति दी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच नेंन सिंह चौहान मंथ अमृत गिरी जी महाराज पीओ योगेन्द्र मिश्रा आर एस एस के विभाग प्रमुख मोहनलाल सौलंकी माधु सिंह चौहान विद्यालय के ऐस एम विपिन भट्ट रमेश सेन अमर सिंह चौहान प्रवीण सुथार रमेश सुथार व राज्य स्तरी खेल प्रतियोगिता में विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया हरसन देवासी जिला स्तरीय 100 मीटर दौड़ मैं प्रियंका कंवर अर्जुन राणा दिनेश कुमार व तृतीय स्थान पर कबड्डी में ब्लॉक स्तरीय पर चेलाराम निकेश रहे ।

