बाड़मेर l केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी बजट सत्र संपन्न होने के बाद दो दिवसीय संसदीय क्षेत्...
बाड़मेर l केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी बजट सत्र संपन्न होने के बाद दो दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे पर है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री चौधरी ने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों एवं शोक सभाओं में भाग लिया। सुबह 9 बजे अपने आवास बालोतरा से रवाना होने के बाद सबसे पहले कुम्पलिया गांव में कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं सुनते हुए सम्बंधित अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद सड़क मार्ग से बाड़मेर रवाना हुए केंद्रीय मंत्री चौधरी ने यहां कुछ दिन पूर्व दिवंगत हुए उद्यमी तनसिंह चौहान और नांद गांव में वरिष्ठ भाजपा नेता मोहबता राम जाणी की शोक सभाओं में भाग लिया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कई सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजन से भी मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया।
खेतों में पहुंचे, फसल देखी और किसानों से पूछे हालचाल : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने संसदीय क्षेत्र के नांद गांव में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कई किसानों के खेतों में पहुंचकर फसल का जायजा लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने किसानों से केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का फायदा उठाने का आह्वान किया।
