सियाणा से भरत राजपुरोहित l सियाणा l निकटवर्ती रायपुरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं कल शाम 7बजे मनाया जायेगा वार्षिकोत्सव...
सियाणा से भरत राजपुरोहित l
सियाणा l निकटवर्ती रायपुरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं कल शाम 7बजे मनाया जायेगा वार्षिकोत्सव उड़ान 4 इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप जालौर जिला कलेक्टर हिमांशू गुप्ता अध्यक्ष समस्त देवासी समाज विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा सरपंच रीना देवी उपस्थित रहे गे विद्यालय परिवार ने समस्त ग्रमीणों को भी आमंत्रित किया है भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आगाज l