मुम्बई l 23 फरवरी रविवार को मलाड सीरवी समाज वढेर में क्षत्रिय सरगरा समाज विकास संस्था मुम्बई द्वारा पंचम वार्षिक स्नेहमिलन,प्रतिभा...
मुम्बई l 23 फरवरी रविवार को मलाड सीरवी समाज वढेर में क्षत्रिय सरगरा समाज विकास संस्था मुम्बई द्वारा पंचम वार्षिक स्नेहमिलन,प्रतिभा सम्मान,एवम होली मिलन समारोह होने जा रहा है जिसमे राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार दीपक राठौड़ एंड पार्टी द्वारा सुंदर भजन एवम होली फ़ाग की प्रस्तुतियां दी जाएगी, संस्था के अध्यक्ष मांगीलाल भाटी ने बताया कि समारोह में पधारने वाले अतिथियों का बहुमान किया जाएगा, समारोह के मुख्य उद्देश्य मुम्बई में अध्ययनरत बालक एवम बालिकाओ को शिक्षा के प्रति जागरूक करना, अध्ययनरत बालक एवम बालिकाओं को मोमेंटो दिया बैग व शिक्षा सामग्री व प्रोत्साहन राशि पेपर। देकर सम्मानित किया जाएगा, समाज के छात्र-छात्राओं द्वारा डांस कंपटीशन होगा। जिसमें समाज के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।स्कूल,कॉलेज में विशेष सम्मान प्राप्त किये हुए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा l
कार्यक्रम की रीड़ की हड्डी कहे जाने वाले सभी भामाशाहो का बहुमान किया जाएगा,अंत मे सभी माता बहने बालक बालिका अपने भाव नृत्य के होली लूर फ़ागन, गीत, एकल नृत्य के साथ, कार्यक्रम का समापन करेंगे कार्यक्रम के दूसरे ही दिन 24 तारीख को सुबह क्रिकेट प्रतियोगिता का। आयोजन होगा जिसमें समाज के खिलाड़ियों द्वारा क्रिकेट खेला जाएगा, प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11000। वह उपविजेता को 5100 प्रोत्साहन राशि एवं मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।