आहोर । रिपोर्टर भरत राजपुरोहित। आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने विधानसभा के चतुर्थ सत्र के दौरान 9 वें दिन सदन में सार्वजनिक निर...
आहोर ।
रिपोर्टर भरत राजपुरोहित।
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने विधानसभा के चतुर्थ सत्र के दौरान 9 वें दिन सदन में सार्वजनिक निर्माण मंत्री के सामने आहोर विधानसभा क्षेत्र के एक मात्र निष्क्रमनिय राजकीय आवासीय विद्यालय हरियाली व राजकीय महाविद्यालय आहोर में पूर्वव्रती सरकार द्वारा निर्माणाधीन आवासीय छात्रावास भवन बंद पड़े उन कार्य को पुनः शुरू करवाने को लेकर विधायक ने कहा कि हरियाली आवासीय विद्यालय में पशुपालकों के 280 छात्र अध्ययनरत है वहाँ जो वर्तमान में छात्रावास बने हुये हैं लेकिन उसमें 280 विद्यार्थियों को ठहराना संभव नहीं हो रहा है इस अव्यवस्था के कारण विद्यार्थियों को पढ़ने व रहने में परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं इसी प्रकार आहोर महाविधालय का निर्माणाधीन भवन भी बंद पड़ा है इस भवन का कार्य शुरू कर उसमें जल्दी से जल्दी कॉलेज को इस नवीन भवन में स्थानांतरित करने के लिये मंत्री जी को उक्त कार्यों के लिए अवगत करवाया।
