तनावड़ा फांटा । आज हिन्दुस्तान लूबस इंडिया सी एफ ऐ हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के साझी विमर्श का कार्यक्...
तनावड़ा फांटा ।
आज हिन्दुस्तान लूबस इंडिया सी एफ ऐ हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के साझी विमर्श का कार्यक्रम प्रागण मे सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अथिती सुधीर सिंघवी चीफ रीजनल मैनेजर एवं हरपीतसिह गोसल सिनीयर मैनेजर लूबस के द्वारा पोधा रोपण किया गया कार्यक्रम मे कई प्रकार के विचार विमर्श किये गये भारत सरकार की नवरत्न उद्यम मे से एक हिंदुस्तान पेट्रोलियम देश को दिशा देने का कार्य कर रही है इस कार्यक्रम मे रोहित जैन प्रेम जैन मुकेश जैन यश जैन आर बी व्यास शिवकुमार सरगरा अन्य कई के साथ मिलकर विचार विमर्श किया गया है ।

