समदड़ी । राजस्थान सरकार द्वारा बेटी बचाओं, बेटी पढाओं के मूल मंत्र को सुदृढ़ करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उच्च शिक्षा...
समदड़ी ।
राजस्थान सरकार द्वारा बेटी बचाओं, बेटी पढाओं के मूल मंत्र को सुदृढ़ करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने पूर्व मंत्री एवं सिवाना पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल की अनुशंसा पर समदड़ी तहसील मुख्यालय पर महिला महाविद्यालय की स्वीकृति प्रदान करने पर समदड़ी कस्बें सहित आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तीकरण के प्रति संकल्पबद्धता के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार का आभार जताया ।
ज्ञात रहे जिले के अंतिम छोर से जुड़े समदड़ी पंचायत समिति क्षैत्र के राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में बालिकाओं का नामांकन रिकॉर्ड स्तर पर रहा हैं लेकिन आगे की पढ़ाई व अध्ययन के लिए बालिकाओं को मजबूरन लंबी दूरी तय कर बालोतरा व जोधपुर जाने के कारण बालिकाएं बीच मे ही पढ़ाई छोड़ देती थी जो कि चिन्ता का विषय था उक्त जनहित के मामले को पूर्व मंत्री गोपाराम मेघवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संज्ञान में लाकर अवगत कराया जिस पर गहलोत ने तुरन्त प्रभाव से बेटी बचाओं, बेटी पढाओं के संकल्प को दोहराते हुए व ग्रामीण परिवेश में बालिका शिक्षा के महत्व को इंगित करते हुए समदड़ी में महिला महाविद्यालय की स्वीकृति प्रदान की।
आमजन के कल्याण एवं जनहित में महिला महाविद्यालय की स्वीकृति के उपलक्ष में विधानसभा प्रत्याशी पंकजप्रताप सिंह, सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामचन्द्र चौधरी, पूर्व सरपंच करमावास मंगलाराम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महासचिव जाकिर हुसैन पठान, पूर्व जिला परिषद सदस्य धापू देवी, सेवादल जिला संगठक खंगार गहलोत, जिला संगठन मंत्री कानाराम चौधरी, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष केवलराम पटेल, युवा कांग्रेस जिला महासचिव सुरेश सैन, अनुसूचित जनजाति विभाग जिला महासचिव मदनलाल भील, एससी विभाग ब्लॉक अध्यक्ष पुरखाराम मेघवाल, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तहसील सलाहकार समिति सदस्य ममता सैन, सफी मोहम्मद रंगरेज, युवा नेता धनवीर सिंह भाटी, सहित क्षैत्र के राजनीतिज्ञ विश्लेषक, शिक्षाविद्, व्यवसायी, किसान, मजदूर वर्ग ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, पूर्व मंत्री गोपाराम मेघवाल का आभार जताया।
