This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

यातायात नियम सम्बंधि प्रतियोगिता का आयोजन

जोधुपर । 31 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आज सांगरिया फांटा पर स्थित श्री जगदम्बा बाल सीनीयर सैकेंडरी स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आ...


जोधुपर ।
31 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आज सांगरिया फांटा पर स्थित श्री जगदम्बा बाल सीनीयर सैकेंडरी स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर विद्यालय के छात्रों को जागरूक किया । निर्देशक भलाराम इणकिया ने बच्चों का होंसला बढ़ाने एवं यातायात व्यवस्था के लिए जागरूक करने हेतु पारितोषिक वितरण किया । बासनी पुलिस थाना के सहायक निरिक्षक भंवरसिह एवं सहायक उप  निरिक्षक सुखाराम चौकी प्रभारी सांगरिया  ने छात्रों को यातायात नियम संबंधित जानकारी दी सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान का महत्व बताया शपथ ग्रहण करावा कर सदैव हैल्मेट पहन कर दुपहिया वाहन चलाने और वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी व स्कूली बच्चों को भी यातायात के नियमों की जानकारी देकर बच्चों व ड्राइवरों को पेंफ्लेट वितरित किए। विद्यालय परिवार स्टाफ  ने सड़क सुरक्षा से संबंधित लोगों को सड़क पर कैसे वाहन चलाते हैं, इसके बारे में जानकारी दी। जो लोग गलत तरीके से सड़क पर वाहन चलाते हैं, उन्हें पेंफ्लेट देकर उनसे सड़क सुरक्षा मानकों व यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। विद्यालय के वाहनों का फिटनेस की जानकारी देकर वाहनों में लगे सुरक्षा संबंधी उपकरणों की उपियोगिता से अवगत कराया  गया वाहनों के चालकों को सुरक्षा संबंधी लगे उपकरणों को समय-समय पर जांच कराने के निर्देश दिए गए ।