This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

ट्रैक्टर चालक की ट्रैक्टर से ही दबकर मौत

 खडडा ।   रिपोर्टर संजय कुमार पाल तहसील खडडा  खड्डा थानाक्षेत्र के ग्रामसभा अहिरौली नौका टोला के समीप एक ट्रैक्टर के गड्ढे में पलट...



 खडडा । 
 रिपोर्टर संजय कुमार पाल तहसील खडडा 

खड्डा थानाक्षेत्र के ग्रामसभा अहिरौली नौका टोला के समीप एक ट्रैक्टर के गड्ढे में पलट जाने से उसके नीचे दबकर चालक की दर्दनाक मौत हो गई, घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों को भारी भीड़ जुट गई, दिये गये सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं चालक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है । 
हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नौतार जंगल गांव निवासी ईश्वर पुत्र बिग्गु खड्डा निवासी एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाता था, घटना की रात ईश्वर ट्राली खड्डा में ही खड़ा करके ट्रैक्टर से अपने घर जा रहा था, इस दौरान खड्डा थाना क्षेत्र के अहिरौली नौका टोला मोड़ के समीप तेज रफ्तार होने के चलते ट्रैक्टर करीब 10 फीट नीचे गड्ढे में गिर गया और उसके नीचे दबकर चालक की मौत हो गयी,सुबह उधर गए लोगों की नजर पड़ी तो शोर मचाना शुरू कर दिया और ट्रैक्टर चालक को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे, जब तक लोग चालक को बाहर निकालते उसकी मौत हो चुकी थी, घटना की सूचना जब परिजनों की हुई तो घर मे कोहराम मच गया, खड्डा थानाध्यक्ष रामाशीष यादव मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।