गोरखपुर फ़ैज़ाबाद । अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी राजीव यादव को अल जामेंयतुल अशरफिया अरबिक यूनिवर्सिटी के मद...
गोरखपुर फ़ैज़ाबाद ।
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर
शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी राजीव यादव को अल जामेंयतुल अशरफिया अरबिक यूनिवर्सिटी के मदरसा प्रोफेसरों /अध्यापकों के बीच प्रिंसिपल मुफ़्ती निजामुद्दीन साहब ने कामयाबी की दुआ की और सर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया ।
यहां बता दें कि मुफ़्ती साहब एक नेक इंसान हैं और दारुल इफ्ता के अध्यक्ष भी हैं उन का आशीर्वाद दुआएं मिलने के बाद राजीव यादव काफी उत्साहित हैं और अपनी जीत पक्की मान रहे हैं अटेवा के घोषित प्रत्याशी पुरानी पेंशन की लड़ाई में नई जान डालने वाले राजीव यादव सभी शिक्षकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं पेंशनविहीन शिक्षक यादव को हर हाल में विधान परिषद भेजने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं ऎसे में प्रदेश के एक बड़े कद्दावर मुफ़्ती का आशीर्वाद मिलना जीत पर मोहर लगना है अन्य मदरसा शिक्षकों में भी इस बात को ले कर खुशी जताई जा रही है और हर जगह राजीव यादव के लिए दुआएं और प्रचार तेज कर दि गई है श्री यादव से ही सारे प्रत्याशी लड़ रहे हैं मगर शिक्षकों का कहना है कि कोई नहीं है टक्कर में वहीं यादव का कहना है कि जो एमएलसी रिटायर हो चुके हैं वो हमारी लड़ाई नहीं लड़ सकते।
