कुशीनगर। दुदही विकासखंड के ग्राम सभा जंगल घोरठ लक्खीबाग स्थित पारसनाथ महाविद्यालय में आयोजित सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसर...
कुशीनगर।
दुदही विकासखंड के ग्राम सभा जंगल घोरठ लक्खीबाग स्थित पारसनाथ महाविद्यालय में आयोजित सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन कार्य सेवकों व सेविकाओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा जंगल घोरठ के विभिन्न बस्तियों में घर-घर जाकर बेटियों को बचाने और बेटियों को पढ़ाने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही ग्रामवासियों को स्वच्छता का भी संदेश दिया गया।
कार्यक्रम अधिकारी रफीक अंसारी ने कहा कि जहाँ नारियों को सम्मान दिया जाता है वहाँ देवता निवास करते हैं। विद्यालय के प्राचार्य डॉ विवेक कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य समाज में पनपते लिंग असंतुलन को नियंत्रित करना है। लड़कियां अपने माता-पिता की और उनके कार्यों की अधिक परवाह करने वाली होती हैं। एक महिला अपने जीवन में माता, पत्नी, बेटी व बहन की भूमिका निभाती है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के द्वारा भी नारी सशक्तिकरण, लाडली योजना, बेटी बचाओ बेटीपढ़ाओ योजना तथा सुकन्या समृद्धि योजना लागू की गई है। जिससे बच्चियों का कल्याण हो रहा है। इस दौरान अभय सिंह, नरसिंह प्रसाद, राजन जायसवाल, सुधीर सिंह, विनीता तिवारी, विवेकानंद प्रसाद, प्रीति मिश्रा, यशवंत कुशवाहा व अर्चना चतुर्वेदी आदि सहित महाविद्यालय की अध्यापक व अध्यापिका मौजूद रहे।
