This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

पुलिस ने शराब की खेप के साथ एक को पकड़ा

कुशीनगर ।  अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर  तरया सुजान थाना क्षेत्र के तरया लच्छीराम चौराहे पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मि...



कुशीनगर । 
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर 

तरया सुजान थाना क्षेत्र के तरया लच्छीराम चौराहे पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान मे प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान कमलेश कुमार सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम तरयालछिराम  चौराहे पर एक शराब तस्कर शराब की खेप को लेकर बिहार भागने की फिराक में है। तभी प्रभारी निरीक्षक ने मुखबीर द्वारा बताए हुए स्थान पर अपने साथ उपनिरीक्षक दीपक कुमार सिंह, कांस्टेबल रोहित कुमार यादव, कांस्टेबल रियाज अहमद ,कांस्टेबल अर्जुन खरवार ,को साथ लेकर घेराबंदी कर धर दबोचा ।पकड़े गए अभियुक्त अपना नाम टुन्ना अंसारी पुत्र हारून मिया ग्राम खेमटिहिनिया थाना विशंभरपुर जिला गोपालगंज बिहार बताया अभियुक्त के पास से जमा तलासी लिया गया तो 180 सीसी बंटी बबली देसी शराब कुल  4 पेटी में एवं एक अदा हीरो मोटरसाइकिल नंबर बीआर 28 डी 9140 बरामद हुआ । जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए पुलिसिया कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा  ।