कुशीनगर खड्डा। अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर उच्च न्यायालय के आदेश पर उप जिलाधिकारी खड्डा ने तीन थानों की फोर्स पीएसी बल के साथ ग...
कुशीनगर खड्डा।
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर
उच्च न्यायालय के आदेश पर उप जिलाधिकारी खड्डा ने तीन थानों की फोर्स पीएसी बल के साथ ग्राम सभा रामपुर गोंनहा में गाटा संख्या 637 सड़क के नाम दर्ज भूमि में से 6 डिसमिल भूमि पर अवैध कब्जा जमाए तीन व्यक्तियों की झोपड़ियां जेसीबी लगाकर अवैध कब्जा को बेदखल करा दिया।
बताते चलें कि खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर गोनहा के टोला चंनरहा में गाटा संख्या 640 में बने राम ब्रिक्ष के घर के सामने गाटा संख्या 637 में अनवर शाहआलम मनोहर पुत्र इस्लाम सड़क की भूमि पर झोपड़ी डालकर 40 वर्षों से काबिज थे। गाटा संख्या 640 में घर बनाए रामवृक्ष ने उच्च न्यायालय में घर के सामने सहन खाली कराने का वाद दाखिल किया था।
जिस पर न्यायालय ने उप जिलाधिकारी खड्डा सहित तहसील प्रशासन को जमीन खाली कराने का आदेश दे रखा था जिस पर काफी दिनों से हिला हवाली की जा रही थी न्यायालय की अवमानना से बचने के लिए उप जिलाधिकारी खड्डा और तहसील प्रशासन ने शुक्रवार को खड्डा हनुमानगंज नेबुआ नौरंगिया थानों के पुलिस बल के साथ एक ट्रक पी ए सी को लेकर गाटा संख्या 637 में बने अवैध कब्जे को जेसीबी लगाकर हटवा दियाl
इस संबंध में उपजिलाधिकारी खड्डा देश दीपक सिंह का कहना है कि गाटा संख्या 637 जिसमें अकेले भूमि पर अनवर शाह आलम मनोहर पुत्र इस्लाम की कब्जा की गई भूमि को उच्च न्यायालय ने खाली करा कर सूचित करने का आदेश दे रखा था हम सभी ने उन व्यक्तियों से खाली करने का अनुरोध 2 दिन पूर्व किए थे लेकिन वह खाली नहीं किए ।
मजबूरन जेसीबी लगाकर सड़क की जमीन को खाली करा दिया गया है इस मौके पर उप जिलाधिकारी खड्डा देश दीपक सिंह तहसीलदार खड्डा डॉ एसके राय नायब तहसीलदार खड्डा रवि कुमार यादव एस एच ओ रामाशीष यादव थानाध्यक्ष हनुमानगंज जयप्रकाश पाठक नेबुआ नौरंगिया थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सहित राजस्व कर्मी भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
