कुशीनगर खड्डा। अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर योगी सरकार में महिलाएं नहीं है सुरक्षित प्रेग्नेंट महिला को खड्डा पुलिस ने मा...
कुशीनगर खड्डा।
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर
योगी सरकार में महिलाएं नहीं है सुरक्षित प्रेग्नेंट महिला को खड्डा पुलिस ने मानवता को शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आया है। बताते चलें कि खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर में खड्डा पुलिस ने मानवता को शर्मसार करते हुए अंगिरा पत्नी रविंद्र चौहान को जो प्रेग्नेंट थी उस महिला को खड्डा पुलिस ने बेरहमी से मारते पीटते पुलिस की वाहन में बैठा कर थाने पर ले आई उसके बाद थाने में भी महिलाओं को मारा पीटा गया जबकि नियमानुसार महिला को महिला पुलिस ही हाथ लगा सकती है लेकिन ऐसा नहीं किया गया तांडव मचाते हुए पुलिस प्रशासन ने महिला की एक न सुनी पीड़ित महिला चीखती चिल्लाती रही की मैं प्रेग्नेंट हूं लेकिन महिला को घसीट घसीट कर खड्डा पुलिस ने बहरामी से मानवता को शर्मसार करते हुए पिटाई करते रहे यह नजारा देखकर ग्राम सभा के ग्रामीणों की रूह तक कांप उठी जबकि पिटाई करते हुए तहसील परिसर का एक कर्मचारी भी सम्मिलित है।


