उत्तर प्रदेश बहराइच । अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर । एंकर बहराइच में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने ज...
उत्तर प्रदेश बहराइच ।
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर ।
एंकर बहराइच में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई वह एक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में छात्राओं के साथ अश्लीलता के मामले को लेकर प्रदर्शन कर आरोपी शिक्षक का पुतला फूंक रहे थे एबीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की है वह दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के रायपुर राजा पुलिस चौकी के पानी टंकी चौराहे के पास की है। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
वीओ: जिले के एक विद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा के दौरानविद्यालय की छात्राओं के साथ अश्लील व्यवहार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सख्त नाराजगी है। परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज पानी टंकी चौराहे के पास आरोपी शिक्षक का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता आदर्श शुक्ला का कहना है कि 9 छात्राओं के साथ स्कूल के शिक्षक द्वारा छात्राओं से अश्लील प्रश्न पूछने और अश्लीलता करने के विरोध में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया उसके बाद विरोध प्रदर्शन करने के लिए पानी टंकी चौराहा पहुंचे जहां पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की उन पर लाठियां बरसाई गई उन्होंनेदोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी ओर सीओ सिटी टीपी दुबे का कहना है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ छात्रों द्वारा बिना अनुमति के पानी टंकी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे उन्होंने पुतला फूंकने का प्रयास किया गया। जिन्हें पुलिस द्वारा वहां से हटा दिया गया है। उनका कहना है कि लाठीचार्ज की उन्हें कोई सूचना नहीं है वह सूट पुतला फूंक रहे थे उन्हें वहां से हटाया गया है जबकि आप बृजलाल में देख सकते हैं कि किस तरह से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों को दबाकर लाठियां बरसा रही है। और बताया कि मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
बाइट ..टी.एन दूबे सीओ सिटी बहराइच
