This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

जवानों को दी श्रद्धांजलि

सियाणा l  पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि    सियाणा मैं आज शाम को 6:बजे शहीदो को शिवसेना कमांडो फोर्स सियाणा की टीम...




सियाणा l  पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि    सियाणा मैं आज शाम को 6:बजे शहीदो को शिवसेना कमांडो फोर्स सियाणा की टीम ने श्रद्धांजलि  फुल हार दीप प्रज्वलित करके श्रद्धांजलि दी गई व पूरे कस्बे में भव्य शोभायात्रा मेन बस स्टैंड होते हुए सोनारों की काकरी  खेतलाजी मंदिर मेन बाजार से भट्टो चौक तक निकाली गई  भारी तादात मैं लोगों ने मिलकर दी  श्रद्धांजलि  इस मौके पर शिवसेना कमाडो फोर्स जालोर जिला कमेटी व नगर कमेटी मीलकर पदाधिकारी  बाबुपुरी  दुर्जनपुरी  रामसिह महे चा   मदनगीरी   श्रवण भट्ट हरिसिह  नटवर सिंह राजपुरोहित नारायण सिंह राजपुरोहित विक्रम राजपुरोहित मनीष सोनी योगेश रॉव भगवत सिंह   तिकमाराम गिलाराम ईश्वर  सभी कमांडो व ग्रामीण ने मिलकर शहीदो को श्रद्धांजलि दी l