बाड़मेर। मुल्क के बॉर्डर पर तैनात वीर जाबांज सैनिकों के महान योगदान के कारण ही आज हम अमन, चैन और सुकून की नींद सो रहे। शहीद भगत सि...
बाड़मेर।
मुल्क के बॉर्डर पर तैनात वीर जाबांज सैनिकों के महान योगदान के कारण ही आज हम अमन, चैन और सुकून की नींद सो रहे। शहीद भगत सिंह, असफाक उल्ला खान, रामप्रसाद बिस्मिल, मेजर अब्दुल हमीद सहित कई गुमनाम शहीदों ने अंग्रेजो का प्रतिरोध करते हुए भारत मुल्क का मान सम्मान बढ़ाया। वतन से मुहब्बत रखने वाले, वतन पर मर मिटने वाले आजादी के मतवाले वीर शहीदों की याद में थार के वीर आओ करें सलाम कार्यक्रम का आयोजन करना बेहद बेमिशाल है। शहीदों के शौर्य और वीरता ने इस मुल्क में गंगा-जमूनी तहजीब का अनुठा संदेश दिया है। जो नोजवानो के लिए बेहद प्रेरणादायी है। यहां के युवाओं को इन्हें मार्गदर्शक मानकर मुल्क के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। इस तरह के आयोजन हमारी युवा पीढ़ी में मुल्क के प्रति मोहब्बत का जज्बा पैदा करते है। यह बात जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी मौलाना लाल मोहम्मद सिद्दीकी ने थार के वीर आओ करें सलाम बैनर व पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान गांधी चौक स्थित जामा मस्जिद के सम्मुख कही। कार्यक्रम का आयोजन मोमीन ब्रदर्स मंच आम मुस्लिम समाज की ओर से किया गया था।
मोमीन ब्रदर्स मंच के संयोजक व थार के वीर टीम के अबरार मोहम्मद ने बताया कि इस्लाम मुल्क से मुहब्बत का पैगाम देता है। युवाओं व बच्चों को हमारे मुल्क की आजादी के जाबांज शहीदों की शूरता और वीरता के इतिहास की जानकारी हो, शहीदों के प्रति सम्मान की भावना हो तथा वक्त पड़ने पर मुल्क के लिये मर मिटने का जज्बा हो। इसी उद्धेश्य से युवाओं व बच्चों को प्रेरित करने के लिए जिले में थार के वीर आओ करे सलाम 29 फरवरी को स्थानीय आदर्श स्टेडियम में सायं चार बजे कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर टीम थार के वीर के एडवोकेट मुकेश जैन, अजयनाथ गोस्वामी, दिनेश गोदारा ने शहर के गणमान्य लोगों सहित आमजन को ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम में शिरकत का न्यौता दिया।
इस अवसर पर मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सदर हजी अब्दुल गनी खिलजी, शाह मोहम्मद सिपाही, हारून भाई कोटवाल, हाजी मुस्ताक कोटवाल, मोहम्मद भाई नियारगर, इकबाल मोहम्मद, शेरू भाई, लियाकत अली तेली, असकर भाई, दिलबर खान तेली, रहमतुल्लाह खान कुम्हार, अलाउद्दीन कोटवाल, फारूक भाई सहित कई मोमीन भाई मौजूद रहे।

