धोरीमना। उपखंड मैं स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मिठड़ा खुर्द ग्राहक सेवा केंद्र के खाताधारकों को अब बैंक की लाइन में ल गने की आवश्य...
धोरीमना।
उपखंड मैं स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मिठड़ा खुर्द ग्राहक सेवा केंद्र के खाताधारकों को अब बैंक की लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ग्राहक सेवा केंद्र संचालक भगवानाराम ने बताया है कि हम रेगुलर 2014 से ग्राहक सेवा केंद्र का काम कर रहे हैं लेकिन जितनी सुविधा मिलनी थी वह सुविधा स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर में नहीं थी लेकिन भारतीय स्टेट बैंक में मर्ज होने के बाद वह सारी सुविधा उपलब्ध होने लगी है अब सपना साकार होता नजर आ रहा है अब ग्राहक सेवा केंद्र पर खाता खोलना, नगद जमा, नगद निकासी, खाते में मोबाइल नंबर जोड़ना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और पासबुक एंट्री किओस्क पर खुले खाते और ब्रांच के खातों की भी एंट्री कर सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक धोरीमना शाखा प्रबंधक ने बताया है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खुले खातों से खाताधारको की संख्या बढ़ गई थी जिससे बैंकों का कार्य बहुत ज्यादा हो गया था बैंकों का कुछ कार्य कम हो इसी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहक सेवा केंद्र उपलब्ध करवाए थे जिससे बैंकों का कार्यक्षेत्र कुछ कम हुआ था और सबसे बड़ी कठिनाइयां पासबुक प्रिंटिंग को लेकर आ रही थी वह भी अब ग्राहक सेवा केंद्र पर उपलब्ध करवा दी गई है जिससे और भी आसानी होगी और खाताधारकों को लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं है बैंक से पासबुक बारकोड लगवाना होगा उसके बाद ग्राहक सेवा केंद्र पर ही एंट्री करवा सकता है। मीठड़ा खुर्द ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने अपने ग्राहकों की समस्या को देखते हुए पासबुक एंट्री की मशीन खरीदी है जिससे ग्राहकों को पासबुक एंट्री करने में सुविधा उपलब्ध होगी और बैंक की लाइन में भी नहीं लगना पड़ेगा।


