This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

विद्यार्थी अनुशासित होकर अपने लक्ष्य के साथ आगे बढ़े

धनाऊ । रिपोर्टर मेहबूब सिंधी  राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय धनाऊ में वार्षिकोत्सव एवं कक्षा बारहवीं का विदाई समारोह धनाऊ ...



धनाऊ ।
रिपोर्टर मेहबूब सिंधी 
राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय धनाऊ में वार्षिकोत्सव एवं कक्षा बारहवीं का विदाई समारोह धनाऊ विकास अधिकारी गणपतलाल सुथार एवं सीबीईओ गंगाराम शर्मा की आतिथ्य में संपन्न हुआ । इस मौके पर बीडीओ गणपतलाल ने कहा कि विद्यार्थी को संस्कारयुक्त  शिक्षा ग्रहण कर जीवन मे आगे बढ़कर कार्य करे।और सीबीईओ गंगाराम शर्मा ने कहा कि बालक को समय के साथ अनुशासित होकर  लक्ष्यनुसार  पर्याय करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य मदनलाल मीणा ने कहा कि कैसी भी कठिनाइयों से नहीं घबराए , हमें विवेकानंद जैसे व्यक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए एवं  विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।इस दौरान नरेंद्र कुलहरि,मघाराम चोधरी, मोबताराम सियाग,निहालचन्द गढवीर ने भी विचार रखे एवम कार्यक्रम का संचालन लालाराम जांगिड़ ने किया इस अवसर पर पूर्व सरपंच रमजान खान,मघाराम गोरा,देराजराम मूंढ,लेखराज सोनी,करनाराम सारण,सुमार खान,पूनमाराम सारण, भूरा खान ,जगराम डूडी,विष्णु सियोल सहित कही स्टाफ बंधुओं व ग्रामीण जन मौजूद रहे।