बरेली । सुमित कुमार सिंह संवाददाता बरेली । एमएससी का छात्र अपनी क्लासमेट को झांसा देकर तहेरी बहन के घर मुरादाबाद ले गया। यहां नशीला...
बरेली ।
सुमित कुमार सिंह संवाददाता बरेली ।
एमएससी का छात्र अपनी क्लासमेट को झांसा देकर तहेरी बहन के घर मुरादाबाद ले गया। यहां नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया। वीडियो भी बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गाजियाबाद में शादी कर ली। आरोपी अब 15 लाख की डिमांड कर रहा है। इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। शहर के एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा इज्जतनगर के डेलापीर में रहती है। उसकी क्लास में शास्त्रीनगर का विक्रांत भी पढ़ाई करता है। विक्रांत ने छात्रा को झांसे में लिया। 18 अप्रैल 2019 को तहेरी बहन के घर मुरादाबाद ले गया। वहां उसे नशीली चाय पिला दी। जिसके बाद छात्रा बेहोश हो गई। आरोप है कि विक्रांत ने उसकी वीडियो बना ली।
होश में आने पर छात्रा को वीडियो दिखाकर शादी का दबाव बनाया। इसके बाद आरोपी ने गाजियाबाद में आर्य समाज मंदिर में छात्रा से शादी कर ली। फर्जी दस्तावेज तैयार कर 22 अप्रैल 2019 को शादी का पंजीकरण गाजियाबाद में ही कराया। किसी तरह घर पहुंची छात्रा ने घरवालों को घटना बताई। उधर, आरोपी, उसके पिता रुप राम सिंह, मां गुड्डी, तहेरा भाई मनोज पाल व तहेरी बहन 15 लाख की मांग करने लगे। इंकार पर वह वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। छात्रा ने आशंका जताई कि आरोपी ने कुछ लोगों को वीडियो शेयर भी कर दी है। छात्रा ने आरोपी के भाई श्याम सिंह पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने छह के खिलाफ धोखाधड़ी, छेड़छाड़, रेप, धमकाने, नशीला पदार्थ पिलाने, फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोपो में मुकदमा दर्ज किया है।
