This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

कैमरे की नजर में कचरा पात्र चोरी पर मुकदमा दर्ज

जैसलमेर  । स्वर्णनगरी को साफ-सुथरा बनाने के लिए जगह-जगह कचरा पात्र रखवाए जा रहे हैं । ये कचरा पात्र इस प्रकार से डिजाइन और ​स्था...



जैसलमेर ।
स्वर्णनगरी को साफ-सुथरा बनाने के लिए जगह-जगह कचरा पात्र रखवाए जा रहे हैं । ये कचरा पात्र इस प्रकार से
डिजाइन और ​स्थापित किए गए हैं कि, इसकी चोरी होनी मुश्किल है । लोहे के मजबूत और भारी भरकम इन 
कचरा पात्रों को जमीन में फिक्स किया गया है । एक संचे में दूसरा संचा है जिसको कचरा उठाने वाली गाड़ी में
खाली किया जा सकेगा । कचरा पात्र का मजबूत स्टेण्ड बनवाया गया ताकि मवेशी के मुंह मारने पर कचरा नीचे 
नहीं गिरे । जानकारी अनुसार इस तरह के कचरा पात्र शहर में अभी तक कुल मिलाकर 23 लगाए गए हैं । इन 
कचरा पात्र से कचरा उठाने के लिए टैक्सी दिन में दो बार आएगी । सुबह और शाम इसके लिए एक अलग से 
टैक्सी की व्यवस्था होगी जिसमें एक ड्राइवर और एक सहायक होगा ।
बताया जा रहा है कि ये कचरा पात्र कलेक्टर के निर्देश पर नगरपरिषद द्वारा लगाए गए हैं । कलेक्टर ने विशेष तौर
से इसका डिजाइन व वजन तय कर के चयन किया है ताकि भारी वजन होने के साथ इसको कोई उठा नहीं पाए ।
यह स्थाई है । इसके अंदर एक और कचरा पात्र है जो कम से कम 20 किलोग्राम का है । अगर इसके अंदर किसी
ने आग भी लगा दी या जलती हुल तीली, बीड़ी या सिगरेट भी डाल दी तो वह पतरा गलेगा नहीं । यानि कि लोहे की
मोटी परत का है यह कचरा पात्र । 

कैमरे की नजर में कचरा पात्र, चोरी पर मुकदमा दर्ज के पॉवर
खास बात यह है कि जहां जहां ये कचरा पात्र लगाए गए है वहां ठीक उसके सामने सीसीटीवी कैमरे भी लग हुए है । 
अगर कोई यह कचरा पात्र चोरी के लिए उठाकर लेकर जाता है तो आसानी से पकड़ में आ सकता है । ऐसी भी
जानकारी है कि, इस बार वार्ड के हर पार्षद को इतना पॉवर दिया गया है कि वह मुकदमा दर्ज करा सकता है
कि 'वार्ड से सरकारी संपत्ति की चोरी हुई है ।