This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

शादीशुदा व्यापारी ने छात्रा का रेप किया

प्रेमनगर । सुमित कुमार सिंह संवाददाता बरेली शादीशुदा व्यापारी ने मंदिर में शादी कर प्रेमनगर के एक होटल में छात्रा के साथ सुहागरात के ...


प्रेमनगर ।
सुमित कुमार सिंह संवाददाता बरेली

शादीशुदा व्यापारी ने मंदिर में शादी कर प्रेमनगर के एक होटल में छात्रा के साथ सुहागरात के नाम पर रेप किया। छात्रा को जब उसके विवाहित होने के बारे में पता लगा तो उसने विरोध किया। आरोप है कि व्यापारी ने छात्रा का वीडियो वायरल करने की धमकी दी। एसपी क्राइम ने प्रेमनगर पुलिस को मामले में जांच का आदेश दिया है। फतेहगंज पश्चिमी के बकैनिया निवासी छात्रा की अपने पड़ोसी युवक से दोस्ती हो गई। युवक की बीज भण्डार की दुकान है। छात्रा का दुकानदार के घर आना जाना हो गया। दुकानदार की बहनों से भी उसकी दोस्ती हो गई। उनकी बातों में आकर छात्रा दुकानदार से शादी करने के लिये राजी हो गई।
एक मई 2017 को उसने मंदिर में शादी की। फोटों भी खींची। आरोपी ने छात्रा को पत्नी बताकर प्रेमनगर के होटल में कमरा बुक करवाकर संबन्ध बनाये। आरोपी ने फोटो व वीडियो बना ली। सुबह छात्रा को उसके मायके के बाहर छोड़क़र जाने लगा तो उसने विरोध किया। जिस पर युवक ने कहा कि वह कुछ दिन में आकर ले जायेगा। इसके बाद कई महीने बीत गये। छात्रा को पता लगा कि दुकानदार पहले से शादीशुदा था। जिस पर उसने फोन पर दुकानदार से विरोध कर कार्रवाई की धमकी दी। आरोप है कि दुकानदार ने फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली। ब्लैकमेल कर हल्द्वानी समेत कई होटलो में छात्रा के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। गर्भवती होने पर आरोपी ने दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया।