This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

कब तक जान हतेली पर लेकर स्कूली बच्चे रेलवे लाइन पार करते रहेंगे

मोड़क स्टेशन । रिपोर्टर एजाज़ अहमद कोटा रामगंजमंडी ।    अंडर पास मोड़क वासियो की एक एसी माग जिसे नातो राजस्थान की पिछले वसुन्दरा सरकार मे...


मोड़क स्टेशन ।
रिपोर्टर एजाज़ अहमद कोटा रामगंजमंडी ।   
अंडर पास मोड़क वासियो की एक एसी माग जिसे नातो राजस्थान की पिछले वसुन्दरा सरकार में पूरा किया गया ।  और मौजूदा काँग्रेस सरकार में पूरी तरह कस्बे की अंडर पास की समस्या को बिल्कुल नजरअंदाज किया जा रहा है ।  कुछ दिनों पहले डी आर एम ने रेलवे स्टेशनों के दौरा किया था तब डी आर एम के निर्देश के बाद रामगंजमंडी विधायक मदनदिलावर एवं रेलवे अधिकारियो ने अंडर पास की प्रस्तावित जगह का निरीक्षण भी किया था परंतु निरीक्षण सिर्फ निरीक्षण तक ही सीमित रह गया । यानी के इसी तरह के प्रस्तावित जगह के कितने ही निरीक्षण हो चुके है । 
रेलवे फाटक बंद होने के बाद से दो हिस्सों में बटा कस्बा स्कूली बच्चे स्कूल जाने के लिए रेलवे लाइन करते है पार रेलवे लाइन के करण कस्बा दो हिस्सों में तब्दील है कस्बे के एक तरफ स्कूल, अस्पताल है तो दूसरी ओर कब्रिस्तान, श्मशान, पंचायत पुलिस थाना है । स्कूली बच्चे रोज शिक्षा हासिल करने के लिए अपनी जान हतेली पर रखकर रेलवे लाइन पर करके स्कूल जाते है कई बच्चो के माता पिता ने अपने बच्चो को डर के कारण स्कूल भेजना ही बन्द कर दिया  है और कहा है कि जब तक अंडर पास नही बनता तब तक हमारे बच्चो को हम स्कूल नही भेजेगे।  एसे में बच्चो का भविष्य अंधकार में है ।

कई बार हो चुके है धरना विरोध प्रदर्शन उग्र आंदोलन
कस्बे के लोगो ने कई बड़े बड़े धरने प्रदर्शन और आंदोलन कर चुके है ओर इन धरने प्रदर्शनों में महिलाओं का सबसे ज्यादा योगदान रहा था । और यहां तक ही कस्बे के लोग सीमित नही रहे जयपुर तक जाकर दो दफा सरकार के सामने अंडर पास की समस्या को रख चुके है लेकिन मजाल के सरकार के जु तक नही रेंगती । रेलवे विभाग का कहना है कि अगर आधा बजट राज्य सरकार देती है तो अंडर पास हम बनवा सकते है पिछले वसुन्दरा सरकार में अंडर पास के लिए बजट भी सुविक्रत हो चुका था परंतु नई काँग्रेस सरकार बनने के बाद  सुविक्रत बजट को वापिस ले लिया गया था ।  

अंडर पास की राशि आएगी तभी कुर्सी पर बेठुगी
मोड़क स्टेशन की नवनिर्वाचित सरपंच प्रीति कुमारी ने चुनाव के समय कस्बे वासियो से वादा किया था कि जब तक अंदर पास निर्माण के लिए राशि सुविक्रत नही हो जाती में सरपंच की कुर्सी पर नही बेठुगी पंचयत में अलग से एक कुर्सी लगाकर तब तक मे अपना कार्य करुँगी ओर प्रितिकुमारी अपने वादे पर अटल है 

अंडर पास  नही बना तो होगी भूख हड़ताल
कस्बे के नोजवानों ने जिन्होंने अंडर पास निर्माण का आंदोलन छेड़ा हुवा है उनका कहना है कि अगर अंडर पास के लिए राज्य में कांग्रेस सरकार होने के बाद भी कोई कदम नही उठाये गए तो कस्बे में बूख हड़ताल  की जाएगी।