This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

छोटे छोटे नन्हें बच्चे कई दिनो से परेशान है

रामगंजमंडी । रिपोर्टर  एजाज़ अहमद कोटा रामगंजमंडी  । रेदास कालोनी के प्रायमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को आने जाने वाले रोड़ को सही व...

रामगंजमंडी ।
रिपोर्टर एजाज़ अहमद कोटा रामगंजमंडी 
रेदास कालोनी के प्रायमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को आने जाने वाले रोड़ को सही वक्त सुगम बनाने के लिये आज तक भी कोई सुनवाई नहीं हुई है । प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य से अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। नगरपालिका के ईईओ साहब का यह कहना है कि यह सरकारी स्कूल जो सरकार ने ही सरकारी जमीन पर बनवाया है जो कन्वर्ट नहीं है ओर बिना कन्वर्ट जगह पर पालिका द्रारा कोई काम नहीं करवाया जा सकता। इसकी इजाजत तो श्रीमानकलेक्टर साहब भी नही दे सकते तो यह रोड़ पर कोई काम नहीं होगा। जब यहां कच्चा रोड बनाकर गिट्टयां यहां डाली गई थी जब पालिका प्रशासन को इस बात का ध्यान नहीं था। जब गिट्टयां यहां डाली है तो छोटे-छोटे बच्चों को ध्यान में रखकर पालिका चैयरमेन साहब और ईईओ साहब को यहां के रोड़ को बच्चों के आने जाने के लिये सुगम बनाने के लिये विचार करके जल्दी से जल्दी रास्ता सही करवाया जाना चाहिए।