जोधपुर । वर्ल्ड टेनिस टूर सीरीज के तहत सरदार क्लब में चल रहे ‘ जोधपुर वूमन्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट ’ के तहत बुधवार को वूमन्...
जोधपुर ।
वर्ल्ड टेनिस टूर सीरीज के तहत सरदार क्लब में चल रहे ‘जोधपुर वूमन्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट’ के तहत बुधवार को वूमन्स सिंगल का पहला मैच भारत की नंबर 1 और ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) की टॉप सीड खिलाड़ी अंकिता रैना का मुकाबला सर्बिया बोजना मरीनकोविक के बीच खेला जाएगा । बुधवार को वूमन्स सिंगल के 11 मैच और डब्ल्स के 2 मैच होंगे। प्रतियोगिता के डायरेक्टर प्रवीण सिंह बताया कि मंगलवार को वूमन्स सिंगल के 5 और डब्ल्स के 6 मैच हुए। इनमें सिंगल मैच में भारत की मिहिका यादव ने चैक रिपब्लिक की निकोल ब्रेकोवा को 7-5, 6-3 से हराया। रिया भाटिया ने जेनिफर लुईखम को 6-4, 7-6 (4), रूस की एवजेनिया बुरडीना ने यूएसए की शिरिया एट्टूरू को 6-3, 6-3 से हराया। जापान की मिचिका ओजेकी की भारत की हुमेरा बेगम को 7-5,6-2 से हराया। यूके की फ्रांसिका जोन्स ने सर्बिया की मिहेला ड्जेकोविक को 4-6,6-2,6-3 से हराया।
डब्ल्स मैच में भारत के खिलाड़ियों का बोलबाला
वहीं वूमन्स डब्ल्स मैच में भारत की रितुजा भोंसले व जापान की मियाबी की जोड़ी ने थाइलैंड की सुपापिच व एनचिसा की जोड़ी को 6-4,6-1 से हराया। भारत की सुम्या विज व रुस की कैटरीना निकीफोरोवा की जोड़ी ने जापान की मिचिका व सकुरा होंडा की जोड़ी को 6-3, 2-6 (10-8) से हराया। रूस की एवजेनिया व यूक्रेन की वलेरिया ने भारत की जील देसाई व फ्रांस की करोनिल को 6-4,6-1 से हराया। भारत की अंकिता रैना व स्नेहल की जोड़ी ने भारत की ही जिज्ञासा व लक्ष्यणा की जोड़ी को 6-1, 6-0 से हराया। भारत की प्रेरणा भांबरी व निधि की जोड़ी ने सात्विका व वैदेही की जोड़ी को 6-2,6-2 से हराया और दिन का अंतिम मैच सर्बिया की बोजाना व मीहेला की जोड़ी ने भारत की प्रार्थाना व थाइलैंड नुडनिडा की जोड़ी को 6-3,3-6 (10-7) से हराया।
वूमन्स सिंगल के 11 मैच और डब्ल्स के 2 आज
प्रवीण सिंह ने बताया कि बुधवार को टूर्नामेंट में सिंगल के 11 और डब्ल्स के 2 मैच होंगे। सिंगल मुकाबले में भारत की 11 खिलाड़ियों की अपना दमखम दिखाएंगी। वहीं डब्ल्स में 5 भारतीय खिलाड़ियों अपने जोड़ीदार के साथ मैदान में होंगी। यह टूर्नामेंट 23 फरवरी तक सरदार क्लब में खेला जाएगा। महिला सिंगल में 64 और डबल में 32 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं।

