बाडमेर। रिपोर्टर मेहबूब सिंधी पंच एवं सरपंच के आम चुनाव 2020 के तहत प्रथम चरण में प्राप्त एवं सुरक्षित अभिरक्षा में रखे नाम न...
बाडमेर।
रिपोर्टर मेहबूब सिंधी
पंच एवं सरपंच के आम चुनाव 2020 के तहत प्रथम चरण में प्राप्त एवं सुरक्षित अभिरक्षा में रखे नाम निर्देशन पत्रों वाली ग्राम पंचायतों के आम चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार प्रथम चरण में सीलबन्द कर सुरक्षित अभिरक्षा में रखे गए नाम निर्देशन पत्रों वाली ग्राम पंचायतों में अंकित ग्राम पंचायत, जिनका पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन पंचायती राज विभाग की अधिसूचना दिनांक 15/16-11-2019 के पश्चात् की अधिसूचनाओं से नहीं किया गया है एवं सरपंच एवं पंच पदों के पुनः आरक्षण के बाद भी पूर्वानुसार ही उसी वर्ग, जाति के लिए आरक्षित है। प्रथम चरण में सम्मिलित उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच के लिए दिनांक 7-1-2020 को लोक सूचना जारी की गई जिसके अनुसार 8-1-2020 को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाने, 9-1-2020 को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, वापसी एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इन ग्राम पंचायतों के संरपच एवं पंच पद के निर्वाचन को पूर्ण करने में अब कोई विधिक अडचन नहीं है। उन्होने बताया कि उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एंव पंच पद के निर्वाचन की चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करने का आयोग द्वारा निर्णय लिया जाकर निर्वाचन की अग्रिम प्रक्रिया के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव की शेष प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु पूर्व में जारी की गई लोक सूचना के क्रम में संशोधित लोक सूचना 3 मार्च, 2020 को जारी कीे जाएगी। मतदान दलों की रवानगी 14 मार्च को होगी। मतदान 15 मार्च को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक कराया जाएगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतगणना की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव 16 मार्च, 2020 को होगा।
उन्होने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार सरपंच पद का चुनाव मतदान मशीन ईवीएम एवं पंच पद का चुनाव मतपत्र से कराया जाएगा। निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति में चुनाव परिणाम घोषित कर निर्वाचित उम्मीदवार को नियमानुसार निर्वाचन का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। उप संरपंच का चुनाव यथासंभव ग्राम पंचायत भवन में कराया जाएगा। उन्होने बताया कि आयोग के इस कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान प्रभावी हो गयी है। प्रथम चरण की शेष ग्राम पंचायतें जिनमें होगा चुनाव - राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जिले में कुल 5 पंचायत समितियों सिवाना, धोरीमन्ना, सेडवा, पाटोदी तथा आडेल की कुल 112 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन की अग्रिम प्रक्रिया के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसमें सिवाना पंचायत समिति की 13 ग्राम पंचायतों बेरानाडी, भागवा, भीमगोडा, गुडा, कुण्डल, मांगी, मेली, मोतीसरा, पादरू, सैला, सिणेर, सिवाना तथा थापन में शेष रही चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करवाई जाएगी। इसी प्रकार धोरीमन्ना पंचायत समिति की 42 ग्राम पंचायतों आलमसर खुर्द, आदर्श लूखू, अणदाणियों की ढाणी, अरणियाली, भागभरे की बेरी, भालीखल, भलीसर, भीमथल, भीलों की ढाणी कला, बूल, बूठ जेतमाल, बोर चारणान, चैनपुरा, डबोई, धोरीमन्ना, दूधू, दूधिया कला, गोदारो की बेरी, जाम्भोजी का मंदिर, जूनाखेडा, कोजा, कोशले की ढाणी, खरड़, खूमे की बेरी, कोलियाणा, कोठाला, कुम्हारों की बेरी, लोहारवा, लोलों की बेरी, लूखू, मांगता, मैयों का तला, मीठडा खूर्द, मेगवालों का तला, मेहलू, मुसलमानों की ढ़ाणी, नेडीनाडी, राणासर कला, रोहिला, शौभाला जेतमाल, सुदाबेरी तथा उड़ासर, सेड़वा पंचायत समिति की 10 ग्राम पंचायतों शौभाला दर्शान, सोनडी, रोहिला, कारटिया, आकल, केकड़, आदर्श केकड, बामड़ला, भैरूडी तथा सोमारडी, पाटोदी पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतों बडनावां जागीर, बागावास, बणियावास, भगवानपुरा, भाखरसर, चिलानाडी, दुर्गापुरा, गंगापुरा, जवाहरपुरा, कालेवा, कंवरली सूरजबेरा, केसरपुरा, खनौडा, खारीनाडी, लखाणियों की ढाणी, मोहनपुरा, मुकनपुरा, नावोडा बेरा, नवातला, नयापुरा, ओकातिया बेरा, पतासर, पाटोदी, रिछोली, सांभरा, सांगरानाडी, सांजियाली पदमसिंह तथा सिमरखिया, आडेल पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों आदर्श आडेल, आडेल, अणखिया, अर्जुन की ढाणी, बाण्ड, भांभू नगर, छोटू, धोलानाडा, धोलपालीया नाडा, गोलिया जैतमाल, खारिया खुर्द, मालपुरा, मंगले की बेरी, मीठीबेरी, निम्बल कोट, नौखडा, राणासर खुर्द तथा सडे़चा में निर्वाचन की अग्रिम प्रक्रिया सम्पादित कीे जाएगी।
