जोधपुर। सौंदर्य निखार में सूर्यनगरी का अग्रणी नाम होटल द फ़र्न रेजीडेंसी स्थित ब्यूटी प्रो (गीतांजलि सोनी) इन दिनों सामाजिक सरोका...
जोधपुर।
सौंदर्य निखार में सूर्यनगरी का अग्रणी नाम होटल द फ़र्न रेजीडेंसी स्थित ब्यूटी प्रो (गीतांजलि सोनी) इन दिनों सामाजिक सरोकार में भी अपनी सक्रिय सहभागिता निभा रहा है I राव फोटोग्राफी एवं स्टिच प्रो की सहभागिता से आज होटल फ़र्न के सभागार में एक अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया गया I कार्यक्रम समन्वयक एवं ब्यूटी एक्सपर्ट गीतांजलि सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की फोटोग्राफर प्रकाश राव के प्रयासों से इस विशेष कार्यक्रम में समाज में वंचित बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्हें ब्यूटी प्रो सलून में सेलिब्रिटी की तरह तैयार कर सेलिब्रिटीज की तरह फोटो शूट किया गया I कार्यक्रम संयोजन में स्टिच प्रो से स्वीटी एवं मुस्कान की विशेष सहभागिता रही खुदको इस नए अवतार में देख बच्चों ने विशेष ख़ुशी ज़ाहिर की एवं कार्यक्रम आयोजकों का धन्यवाद किया I
