राजस्थान । जोधपुर के निवासी सोहन तवर युवा पर्वतारोही ने नेपाल के मारदी हिमाल ट्रैक पर 3 दिन का सफर यानी 16 घंटे में तय कर इस पर्व...
राजस्थान ।
जोधपुर के निवासी सोहन तवर युवा पर्वतारोही ने नेपाल के मारदी हिमाल ट्रैक पर 3 दिन का सफर यानी 16 घंटे में तय कर इस पर्वत पर भारत का 71 फीट भारतीय तिरंगा लहराया साथ ही राजस्थान पुलिस का फ्लैग भी लहराए गया। नॉर्थन ट्रैकिंग टीम के डायरेक्टर मिंगमार तमांग ने बताया कि अभी मारदी हिमालय ट्रैक के लिए कोई भी सीजन नहीं है क्योंकि अभी विंटर का सीजन है इसलिए ट्रैक को सम्मिट करने के लिए हिम्मत, हौसला बुलंद होना चाहिए और यह इंडिया के सोहन तवर ने कर दिखाया । वह पहले भारतीय हैं जिन्होंने 71 फीट भारतीय तिरंगा वह राजस्थान पुलिस का फ्लैग 15000 फीट की ऊंचाई पर लहराया । हमारी कंपनी ने इसे प्रमाण पत्र भी जारी किया है ।
पर्वतारोही तवर ने बताया कि अभी विंटर का सीजन होने के कारण बहुत मुसीबत का सामना करना पड़ा कभी स्नोविंग से गुजरना पड़ता है कभी बारिश से हर वक्त मौत का सामना करना पड़ता और हमने हिम्मत नहीं हारी और देश का नाम रोशन किया । तवर के कोच एसएल खन्ना नहीं बताया कि सोहन तवर ने 51फिट भारतीय तिरंगा अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर भी लहराया था वह पहले भारतीय थे जिन्होंने किलिमंजारो पर 51फिट भारतीय तिरंगा राष्ट्रीय गान के साथ लहराया था और तवर ने कम उम्र में कहीं ऊंची चोटियों को सम्मिट किया और देश का नाम रोशन किया ।

